26 लाख वाहनों को वापस लेगी फॉक्सवैगन

जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने कहा कि वह विभिनन तकनीकी कारणों से दुनियाभर से 26 लाख कारों को वापस मंगा रही है।

जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने कहा कि वह विभिनन तकनीकी कारणों से दुनियाभर से 26 लाख कारों को वापस मंगा रही है। इस तकनीकी समस्याओं के कारण कंपनी के विभिन्न ब्रांडों के माडल प्रभावित हो रहे हैं।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इन समस्याओं में लाइटिंग में गड़बड़ी, इंजन ईंधन लाइन में रिसाव आदि शामिल हैं।

फॉक्सवैगन ने यह भी कहा कि वह इंजन ईंधन लाइन में रिसाव की शिकायत के कारण अपनी 2-लीटर अमारोक पिकअप ट्रक को भी वापस मंगा रही है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी