फॉक्सवैगन जुलाई से भारत में 1.9 लाख कारें वापस मंगाएगी

उत्सर्जन घोटाले के मद्देनजर फॉक्सवैगन ने कहा है कि वह अगले महीने से देश में बेची गई 1.90 लाख कारें वापस मंगाएगी, ताकि उत्सर्जन सॉफ्टवेयर को ठीक किया जा सके।

उत्सर्जन घोटाले के मद्देनजर फॉक्सवैगन ने कहा है कि वह अगले महीने से देश में बेची गई 1.90 लाख कारें वापस मंगाएगी, ताकि उत्सर्जन सॉफ्टवेयर को ठीक किया जा सके।

कंपनी ने कहा कि गाड़ियां वापस मंगाने का काम पूरी तरह से स्वेच्छा से किया जा रहा है, क्योंकि कंपनी पर अमेरिका की तरह भारत में उत्सर्जन मानदंड के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं है।

फॉक्सवैगन इंडिया के विपणन प्रमुख कमल बसु ने कहा, '2016 की दूसरी छमाही से हम 1.90 लाख कारें वापस मंगायेंगे और इसे अगले 10 महीने तक जारी रखेंगे।' उन्होंने कहा, 'अमेरिका में गाड़ियां उत्सर्जन सॉफ्टवेयर ठीक करने के लिए बुलाई गई थीं, इसलिए कंपनी ने भारत में भी ऐसा ही करने का फैसला किया है ताकि बाहर किए गए बदलाव के अनुरूप यहां भी बदलाव हो सके।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?