मजबूत आर्थिक विकास के लिए तीन साल का इंतजार कीजिए : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि मौजूदा आर्थिक परिदृश्य के लिए अंतरराष्ट्रीय व घरेलू कारक जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही उन्होंने आशा जाहिर की कि लगभग तीन वर्षों में अर्थव्यवस्था वापस मजबूत विकास के पथ पर लौट आएगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि मौजूदा आर्थिक परिदृश्य के लिए अंतरराष्ट्रीय व घरेलू कारक जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही उन्होंने आशा जाहिर की कि लगभग तीन वर्षों में अर्थव्यवस्था वापस मजबूत विकास के पथ पर लौट आएगी।

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कहा, वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में, और मैंने राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए.. इसके लिए जिम्मेदार कारकों का जिक्र किया था।

मनमोहन ने कहा, इसके कई अंतरराष्ट्रीय कारक हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में दो संकट आए हैं। एक 2008-09 का बैंकिंग संकट है, उसके बाद 2011 में यूरोजोन संकट आया।

मनमोहन ने कहा, ये चीजें हमारी अर्थव्यवस्था पर असर डालती हैं। लेकिन इसके अन्य कारक भी हैं। इसके घरेलू कारक भी हैं और हम इन सभी समस्याओं से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य शहनवाज हुसैन द्वारा मौजूदा आर्थिक परिदृश्य पर पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

मनमोहन ने कहा, मैं सदन से आग्रह करूंगा कि अपने लोगों की भावनाओं को गिराने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। यद्यपि हम मुश्किल में हैं, लेकिन हमें भरोसा है जैसा कि वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था। हमें भरोसा है कि दो-तीन वर्षों में हम अर्थव्यवस्था को मजबूत विकास के पथ पर वापस लाने में सफल होंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति