FlipKart को खरीद सकती है Walmart

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को वॉलमार्ट (Walmart) खरीदने जा रही है. रायटर की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल चेन कंपनी वॉलमार्ट के साथ फ्लिपकार्ट की डील फाइनल स्टेज पर पहुंच गई है. ये डील जून तक पूरी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट को खरीदने के लिए 1000-1200 करोड़ डॉलर का ऑफर दिया है.

रायटर के अनुसार वॉलमार्ट जल्द ही फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीदेगी.

प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को वॉलमार्ट (Walmart) खरीदने जा रही है. रायटर की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल चेन कंपनी वॉलमार्ट के साथ फ्लिपकार्ट की डील फाइनल स्टेज पर पहुंच गई है. ये डील जून तक पूरी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट को खरीदने के लिए 1000-1200 करोड़ डॉलर का ऑफर दिया है. 

फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की योजना है. वॉलमार्ट (Walmart) में इसके लिए पहले ही शेयर होल्डर एग्रीमेंट जारी कर दिया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून तक दोनों कंपनियों के बीच यह डील होने की संभावना है. रॉयटर्स ने यह जानकारी दो लोगों के हवाले से दी है. एजेंसी का कहना है कि दोनों को इसके बारे में जानकारी है.

डील होने के बाद भारत में ई-कॉमर्स बाजार पर अमेरिकी कंपनियों का कब्जा हो जाएगा. मौजूदा समय में भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट पर फ्लिपकार्ट और अमेजन का कब्जा है. अमेजन अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी है.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय