रैनसमवेयर WannaCry के खतरे के चलते ऐहतियातन बंद रखने पड़े कुछ एटीएम

रैनसमवेयर ने 150 से अधिक देशों में विभिन्न आईटी नेटवर्कों को प्रभावित किया है.

रैनसमवेयर WannaCry के खतरे के चलते ऐहतियातन बंद रखने पड़े कुछ एटीएम - प्रतीकात्मक फोटो

रैनसमवेयर ‘वानाक्राई’ के खतरे के मद्देनजर बैंकों ने आज पुराने सॉफ्टवेयर पर चलने वाले कुछ एटीएम को बंद रखा. रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे रैनसमवेयर पर सरकारी संगठन सीईआरटी-इन के निर्देशों का पालन करें. रैनसमवेयर ने 150 से अधिक देशों में विभिन्न आईटी नेटवर्कों को प्रभावित किया है.

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) ने इस स्थिति में क्या करें और क्या न करें की सूची जारी की है. साथ ही यह भी सलाह दी है कि वैश्विक रैनसमवेयर हमले से नेटवर्क को किस तरीके से संरक्षित किया जाए. सूत्राों ने कहा कि ज्यादातर एटीएम बढ़िया तरीके से काम कर रहे हैं. कुछ में अपडेट माइक्रोसाफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम संभवत: नहीं है.

सूत्रों ने कहा कि इस तरह के एटीएम पर हमले की संभावना बन सकती है इसलिए ऐहतियाती उपाय के तौर पर उन एटीएम को बंद रखा गया है. हालांकि इस बारे में रिजर्व बैंक ने आज शाम तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा था. देश में कुल 2.2 लाख एटीएम हैं। इसमें से कुछ पुराने विंडोज एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय