बिजली उत्पादन क्षमता दोगुनी होकर 2.34 लाख मेगावाट

सरकार ने सोमवार को कहा कि देश की संस्थापित बिजली उत्पादन क्षमता बीते दस साल में दोगुनी से अधिक होकर 2,34,600 मेगावाट हो गई। वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने संसद में आज अंतरिम बजट (2014-15) भाषण में यह जानकारी दी।

सरकार ने सोमवार को कहा कि देश की संस्थापित बिजली उत्पादन क्षमता बीते दस साल में दोगुनी से अधिक होकर 2,34,600 मेगावाट हो गई।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने संसद में आज अंतरिम बजट (2014-15) भाषण में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, भारत की बिजली उत्पादन क्षमता दस साल पहले (2004 में) 1,12,700 मेगावाट थी, जो अब बढ़कर 2,34,600 मेगावाट हो गई है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में ही 29000 मेगावाट से अधिक अतिरिक्त बिजली उत्पादन क्षमता हासिल की गई है।

उल्लेखनीय है कि बिजली सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा ने पिछले सप्ताह विश्वास जताया था कि सरकार 2017 तक अतिरिक्त 1,18,000 मेगावाट क्षमता हासिल कर लेगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM