फ्रेंच फ्राई के लिए भारतीय आलू का उपयोग करते हैं : मैकडोनल्ड्स

अमेरिकी रेस्तरां शृंखला की भारतीय शाखा मैकडोनल्ड्स ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह अपने प्रसिद्ध फ्रेंचफाई में भारत में खरीदे गए आलू का प्रयोग करती है।

अमेरिकी रेस्तरां शृंखला की भारतीय शाखा मैकडोनल्ड्स ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह अपने प्रसिद्ध फ्रेंचफाई में भारत में खरीदे गए आलू का प्रयोग करती है। उसने कहा कि देश में ही सभी सामग्री खरीदने के वादे पर वह टिकी हुई है।

मैकडोनल्ड्स इंडिया (उत्तर और पूर्व) के प्रबंध निदेशक विक्रम बख्शी ने एक बयान में कहा, "भारत में अपना कारोबार शुरू करने के पहले मैकडॉनल्ड्स ने सरकार से सभी कच्चा सामान देश में ही खरीदने का वादा किया था।"

उन्होंने कहा, "हम गौरव के साथ कह रहे हैं कि हमारे उत्पादों में उपयोग होने वाली सामग्री देश में ही खरीदी जा रही है, जिसमें फ्रेंच फ्राई भी शामिल है।"

एक दिन पहले संसद में कहा गया था कि फास्ट फूड शृंखला अपने उत्पाद में उपयोग होने वाले आलू को देश के बाहर से खरीद रही है।

लोकसभा में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के सरकार के फैसले पर बहस के दौरान नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा था, "मैकडोनल्ड्स से उनके फ्राई के बारे में पूछिए। वे कभी भी भारतीय किसानों से आलू नहीं खरीदते हैं।" उन्होंने कहा कि उनके आलू काफी छोटे होते हैं।

मैकडोनल्ड्स ने उनके दावे को गलत बताया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,250 के करीब, मेटल, ऑटो में खरीदारी
2 पतंजलि केस: सुप्रीम कोर्ट ने अब IMA को लगाई फटकार, बाबा रामदेव से मांगा एफिडेविट; फैसला सुरक्षित
3 Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार भरा नामांकन, काल भैरव मंदिर में पूजा के बाद पहुंचे DM ऑफिस
4 WPI April Data: 13 महीने की ऊंचाई पर पहुंची थोक महंगाई दर, अप्रैल में 1.26% रही