मुनाफावसूली से बाजार में पांच दिन की तेजी के सिलसिले पर ब्रेक, सेंसेक्स 134 अंक टूटा

शेयर बाजारों में मंगलवार को पांच दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला थम गया. निवेशकों द्वारा धातु, वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफा काटने तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर रुख से यहां भी बाजार नीचे आ गए.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

शेयर बाजारों में मंगलवार को पांच दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला थम गया. निवेशकों द्वारा धातु, वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफा काटने तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर रुख से यहां भी बाजार नीचे आ गए. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने 2019 और 2020 के वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को कम कर दिया है, जिससे वैश्विक बाजार दबाव में रहे. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134.32 अंक टूटकर 36,444.64 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.10 अंक के नुकसान से 10,922.75 अंक पर आ गया. बाजार में हालिया तेजी के बाद निवेशक मुनाफा काट रहे हैं. हालांकि, कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने से व्यापक धारणा सकारात्मक रही.

सेंसेक्स 36,649.92 अंक पर मजबूत रुख से खुलने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों तथा खुदरा भागीदारों की लिवाली से यह 36,650.47 अंक के उच्चस्तर तक गया. हालांकि, निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स जल्द नकारात्कक दायरे में आ गया और इसे 36,282.93 अंक का निचला स्तर भी छुआ. अंत में सेंसेक्स 134.32 अंक या 0.37 प्रतिशत के नुकसान से 36,444.64 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह निफ्टी भी 39.10 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 10,922.75 अंक पर बंद हुआ. इसने 10,949.80 अंक का उच्चस्तर और 10,864.15 अंक का निचला स्तर भी छुआ. ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने सतर्कता का रुख बरता और हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफा काटा. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 299.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 520.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?