सप्ताहिक समीक्षा : सेंसेक्स, निफ्टी में 1 फीसदी से अधिक तेजी

देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई।

देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1.31 फीसदी या 377.02 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 29,094.93 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.67 फीसदी या 144.45 अंकों की तेजी के साथ 8,805.50 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। डॉ. रेड्डीज लैब (9.46 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (5.75 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.21 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (4.17 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (3.39 फीसदी), गेल (3.26 फीसदी), ओएनजीसी (3.15 फीसदी), भेल (1.76 फीसदी) और टीसीएस (1.45 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी एक फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 2.39 फीसदी या 250.27 अंकों की तेजी के साथ 10,740.95 पर और स्मॉलकैप 1.46 फीसदी या 161.94 अंकों की तेजी के साथ 11,239.28 पर बंद हुआ।

गुरुवार 12 फरवरी को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2014 में उपभोक्ता महंगाई दर 5.11 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 4.28 फीसदी थी।

गुरुवार को ही जारी एक अन्य आंकड़े के मुताबिक, दिसंबर 2014 में औद्योगिक उत्पादन विकास दर 1.7 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 3.9 फीसदी थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी