साप्ताहिक समीक्षा : सेंसेक्स, निफ्टी में 1 फीसदी से कम गिरावट

रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 0.22 फीसदी या 58.33 अंकों की गिरावट के साथ बुधवार को 26,567.99 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में इस सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से कम गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 0.22 फीसदी या 58.33 अंकों की गिरावट के साथ बुधवार को 26,567.99 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.29 फीसदी या 23.3 अंकों की गिरावट के साथ 7,945.55 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह सिर्फ तीन दिन ही कारोबारी सत्र संचालित हुए। बाजार गुरुवार और शुक्रवार को क्रमश: महात्मा गांधी जयंती और दशहरा पूजा के अवसर पर बंद रहे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 12 में तेजी रही। सन फार्मा (11.20 फीसदी), विप्रो (5.55 फीसदी), इंफोसिस (4.16 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.74 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.93 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब (3.42 फीसदी), आईटीसी (3.27 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.21 फीसदी), टाटा पावर (3.05 फीसदी) और मारुति सुजुकी (2.96 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। मिडकैप 0.96 फीसदी या 90 अंकों की तेजी के साथ 9,511.40 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 1.24 फीसदी या 130.83 अंकों की तेजी के साथ 10,641.82 पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को चौथी दुमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य दरों में कोई बदलाव नहीं किया। बैंक ने रेपो दर को आठ फीसदी ही रखा। यह वह दर है, जो विभिन्न बैंक अपनी लघुकालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक से ऋण लेने पर ब्याज के रूप में चुकाते हैं।

रिवर्स रेपो रेट को सात फीसदी रखा गया। यह ब्याज की वह दर है, जो रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों द्वारा जमा की गई अतिरिक्त राशि पर देता है। नकद आरक्षी अनुपात (कैश रिजर्व रेशियो) में कोई परिवर्तन नहीं करते हुए इसे चार फीसदी रखा गया। इसी तरह सीमांत स्थाई सुविधा दर तथा बैंक दर को भी बिना किसी परिवर्तन के नौ फीसदी रखा गया। सांविधिक तरलता अनुपात को 22.0 फीसदी पर बरकरार रखा गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी