साप्ताहिक समीक्षा : सेंसेक्स, निफ्टी में साढ़े तीन फीसदी गिरावट

देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह साढ़े तीन फीसदी से अधिक गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.56 फीसदी या 973.69 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 26,392.38 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह साढ़े तीन फीसदी से अधिक गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.56 फीसदी या 973.69 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 26,392.38 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.59 फीसदी या 298 अंकों की गिरावट के साथ 8,001.95 पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से तीन में तेजी रही, जिनमें प्रमुख रहे कोल इंडिया (2.49 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.30 फीसदी) और वेदांता (1.69 फीसदी)।

सेंसेक्स के 27 शेयरों में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रहे मारुति सुजुकी (7.90 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (7.08 फीसदी), गेल (7.04 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (6.79 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (6.75 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी चार से साढ़े पांच फीसदी गिरावट रही। मिडकैप 4.08 फीसदी या 457.24 अंकों की गिरावट के साथ 10,759.41 पर और स्मॉलकैप 5.32 फीसदी या 617.62 अंकों की गिरावट के साथ 10,992.82 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह सोमवार 24 अगस्त को बाजार में अंकों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1,624.51 अंकों या 5.94 फीसदी गिरावट के साथ 25,741.56 पर बंद हुआ, जो 11 अगस्त 2014 के बाद निचला बंद स्तर था। चीन में अनुमान से कम विकास दर रहने की चिंता के कारण भारत सहित दुनिया भर के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह के शेष कारोबारी सत्रों में हालांकि उतार-चढ़ाव के साथ बाजार गिरावट से थोड़ा उबरा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि भारतीय बाजार वैश्विक अर्थव्यवस्था से अछूता नहीं रह सकता है, लेकिन विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में विस्तार और लगभग सामान्य मानसून से अर्थव्यवस्था में तेजी के संकेत मिलते हैं।

मंगलवार 25 अगस्त को चीन के केंद्रीय बैंक ने मुख्य ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर 4.6 फीसदी कर दिया, जो बुधवार से प्रभावी हो गया। पीबीओसी ने जमा दर में भी 25 आधार अंकों की कटौती कर 1.75 फीसदी कर दिया, जो बुधवार से प्रभावी हो गया। केंद्रीय बैंक ने आवश्यक आरक्षी अनुपात (आरआरआर) में भी 50 आधार अंकों की कटौती करने की घोषणा की, जो छह सितंबर से प्रभावी होगा।

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
2 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत
4 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित