पश्चिम बंगाल : एक और कंपनी रोज़ वैली को लेकर हंगामा होने के आसार

पश्चिम बंगाल में एक और कंपनी रोज़ वैली को लेकर हंगामा खड़ा हो सकता है। बुधवार को इसके दुर्गापुर दफ़्तर के बाहर लोगों की भीड़ दिखी जो अपना पैसा वापस मांगने के लिए लाइन लगाए रहे।

पश्चिम बंगाल में एक और कंपनी रोज़ वैली को लेकर हंगामा खड़ा हो सकता है। बुधवार को इसके दुर्गापुर दफ़्तर के बाहर लोगों की भीड़ दिखी जो अपना पैसा वापस मांगने के लिए लाइन लगाए रहे।

रोज़ वैली रीयल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन में काम कर रही कंपनी है जिसपर सेबी ने लोगों से पैसा लेने से रोक लगा दी है। बीते साल मार्च तक इस कंपनी ने लोगों से 2900 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए थे। फिलहाल कंपनी का मामला अदालतों में उलझा हुआ है।

लोग अपना पैसा वापस मांग रहे हैं। लेकिन कंपनी उन्हें कैश की जगह कूपन और टोकन स्लिप दे रही है। ये भी माना जा रहा है कि शारदा चिट फंड में पैसा डूबता देख लोग दूसरी कंपनियों से भी अपना पैसा मैच्योरिटी से पहले वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग