2000 रुपये के नोट के प्रचलन पर रोक के फैसले का अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा मामूली असर

2000 रुपये के नोट को प्रचलन से हटाने के आरबीआई के फैसले के बाद से तमाम लोगों के साथ साथ राजनीतिक दलों का भी आरोप है कि इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष वेद जैन ने एनडीटीवी से बात करते हुए स्पष्ट रूप से माना कि इसका अर्थव्यवस्था पर असर होगा.

2000 के नोट जल्द ही चलन से बाहर हो जाएंगे.

2000 रुपये के नोट को प्रचलन से हटाने के आरबीआई के फैसले के बाद से तमाम लोगों के साथ साथ राजनीतिक दलों का भी आरोप है कि इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष वेद जैन ने एनडीटीवी से बात करते हुए स्पष्ट रूप से माना कि इसका अर्थव्यवस्था पर असर होगा. 

जैन ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि कैश इन सरकुलेशन अर्थव्यवस्था का ऑयल होता है. आज के दिन अगर करीब 3.50 लाख करोड़ के 2000 के नोट सर्कुलेशन में हैं. अगर आरबीआई 10 फ़ीसदी करेंसी को बाजार से निकालती है तो जो इकनोमिक एक्टिविटी है, आर्थिक गतिविधियां हैं उस पर असर पड़ेगा.

उनका कहना है कि यह असर ज्यादा व्यापक नहीं होगा. इकोनामिक एक्टिविटी पर थोड़ा असर पड़ेगा. उनका कहना है कि यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि कितनी करेंसी वापस जमा होती है और कब तक. जैन का कहना है कि पब्लिक में यह राय है कि ₹2000 के नोट आगे चलकर मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

यह गौर करने की बात है कि 19 मई के आरबीआई के फैसले के बाद से कुछ दुकानदार और कारोबारी 2000 के नोट लेने से घबरा रहे हैं. इसकी वजह से व्यापार के वॉल्यूम पर कुछ असर पड़ सकता है. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?