सीवीसी ने बताया देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार की शिकायतें किस विभाग से मिलीं

देश में भ्रष्टाचार बढ़ा या घटा है, यह सवाल सभी के ज़हन में होता है. खास तौर पर मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह सवाल बना हुआ है. केंद्रीय सतर्कता आयोग ने इस संबंध में हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कई बातें साफ की हैं. साल 2011 के बाद से इस साल भ्रष्टाचार की सबसे कम शिकायतें मिली हैं. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा शिकायतें रेलवे और बैंकों से जुड़ी प्राप्त हुई हैं.

देश में भ्रष्टाचार पर सीवीसी की रिपोर्ट आई है.

देश में भ्रष्टाचार बढ़ा या घटा है, यह सवाल सभी के ज़हन में होता है. खास तौर पर मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह सवाल बना हुआ है. केंद्रीय सतर्कता आयोग ने इस संबंध में हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कई बातें साफ की हैं. साल 2011 के बाद से इस साल भ्रष्टाचार की सबसे कम शिकायतें मिली हैं. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा शिकायतें रेलवे और बैंकों से जुड़ी प्राप्त हुई हैं. 

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की एक ताजा रपट के अनुसार बीते साल उसे भ्रष्टाचार से जुड़ी सबसे अधिक शिकायतें रेलवे व सार्वजनिक बैंकों के खिलाफ मिली. सालाना रपट के अनुसार 2017 में आयोग को मिलने वाली शिकायतों में पूर्व वर्ष की तुलना में 52 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई.

संसद में हाल ही में पेश रपट के अनुसार आयोग को 2017 में कुल 23,609 शिकायतें मिलीं जो कि 2011 के बाद सबसे कम है. वर्ष 2016 में आयोग को 49,847 शिकायतें मिली थीं.

इसमें कहा गया है, ज्यादातर शिकायतों के आरोप अस्पष्ट या ऐसे पाये गए जिनका सत्यापन नहीं किया जा सके. ​आयोग को राज्य सरकारों व अन्य संगठनों में काम कर रहे लोकसेवकों के खिलाफ भी अनेक शिकायतें मिलीं जो कि आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते या प्रशासनिक प्रकृति के हैं. 

रपट में कहा गया है कि आयोग को 2015 में भ्रष्टाचार की 29,838 शिकायतें मिलीं. इससे पहले 2012 में यह संख्या 37,039 जबकि 2013 में 31,432 तथा 2014 में 62,362 रही. (इनपुट भाषा से भी)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय