थोक महंगाई दर बढ़कर 5.7 फीसदी पर पहुंची

भारत में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित थोक महंगाई दर मार्च महीने में 5.7 फीसदी पर पहुंच गया। यह गत तीन महीने का उच्चत्तम स्तर है।

भारत में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित थोक महंगाई दर मार्च महीने में 5.7 फीसदी पर पहुंच गया। यह गत तीन महीने का उच्चत्तम स्तर है।

सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार, महंगाई की वजह खाद्य पदार्थों और ईंधन की कीमतों में हुई वृद्धि है।

मार्च 2013 में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई की दर 5.65 फीसदी थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, 31 मार्च 2014 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान महंगाई दर 5.7 फीसदी दर्ज की गई। गत वर्ष की समान अवधि में यह 5.65 फीसदी थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?