राडिया टेप : कार्रवाई न करने पर SC ने आयकर विभाग को लिया आड़े हाथ

सुप्रीम कोर्ट ने नीरा राडिया के औद्योगिक घरानों के प्रमुखों, नेताओं और दूसरे व्यक्तियों की टैप की गई बातचीत से मिली जानकारी के आधार पर पांच साल तक कोई कार्रवाई नहीं करने पर आज आयकर विभाग और केन्द्रीय जांच ब्यूरो को आड़े हाथ लिया।

सुप्रीम कोर्ट ने नीरा राडिया के औद्योगिक घरानों के प्रमुखों, नेताओं और दूसरे व्यक्तियों की टैप की गई बातचीत से मिली जानकारी के आधार पर पांच साल तक कोई कार्रवाई नहीं करने पर आज आयकर विभाग और केन्द्रीय जांच ब्यूरो को आड़े हाथ लिया।

न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और न्यायमूर्ति वी गोपाल गौडा की खंडपीठ ने कहा, यह अच्छी स्थिति नहीं है। न्यायाधीशों ने कहा कि यह बातचीत पांच साल पहले टैप की गई थी, लेकिन इस दौरान सरकारी अधिकारी चुप्पी साधे रहे। न्यायाधीश जानना चाहते थे कि क्या वे कार्रवाई के लिए अदालत के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

न्यायाधीशों ने कहा, टेलीफोन टैपिंग पांच साल पहले की गई थी, अब तक आपने (सरकारी प्राधिकारियों) क्या किया? क्या वे अदालत के आदेश का इंजतार कर रहे हैं। यह अच्छी स्थिति तो नहीं है कि सिर्फ अदालत के आदेश पर ही कार्रवाई होगी। न्यायालय ने आयकर विभाग को राडिया के टेलीफोन टैप करने के लिए अधिकृत किए जाने से संबंधित सारा रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने आयकर विभाग को यह भी स्प्ष्ट करने का निर्देश दिया कि टैपिंग की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों को सौंपी गयी थी क्या उन्होंने रिकार्डिंग के विवरण के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और इस बातचीत में जिन आपराधिक मामलों का जिक्र हुआ है, क्या उनके बारे में सीबीआई को सूचित किया गया था।

न्यायालय ने आयकर विभाग को इस आदेश पर 6 अगस्त तक अमल करने का निर्देश दिया। इस मामले में अब 6 अगस्त को आगे सुनवाई होगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
2 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
3 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा