भारतीय महिलाएं नौकरी संबंधी कई पाबंदियों का सामना करती हैं : विश्व बैंक

विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिलाओं को खनन क्षेत्र में या उन नौकरियों में काम नहीं करने दिया जाता है, जहां एक निश्चित सीमा से अधिक वजन उठाना पड़ता है।

प्रतीकात्मक चित्र

विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिलाओं को खनन क्षेत्र में या उन नौकरियों में काम नहीं करने दिया जाता है, जहां एक निश्चित सीमा से अधिक वजन उठाना पड़ता है।

बुधवार को जारी विश्व बैंक की 'वूमेन, बिजनस एंड द लॉ, 2016' शीषर्क की रिपोर्ट में कहा गया है, 61.2 करोड़ महिलाओं वाले इस क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यस्था भारत में व्यापक कार्य प्रतिबंध हैं, महिलाओं को खनन क्षेत्र में या उन क्षेत्र में जहां एक निश्चित सीमा से अधिक वजन उठाना पड़ता है या सीसा के क्षेत्र में काम नहीं करने दिया जाता है।

इसमें कहा गया है, कानून भी महिलाओं को जान जोखिम में डालने वाले, स्वास्थ्य के लिए खतरे वाले या नैतिक वजहों वाले काम से रोकता है।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 लेंडिंग पार्टनर्स के लोन गारंटी इस्तेमाल करने की खबरों का पेटीएम ने किया खंडन
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त