सिलिंडर की संख्या बढ़ाकर 12 करने की मांग पर विचार करेंगे : चिदंबरम

सरकार ने सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलिण्डर की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 सालाना करने की मांग पर विचार करने का गुरुवार को आश्वासन दिया।

फाइल फोटो

सरकार ने सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलिण्डर की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 सालाना करने की मांग पर विचार करने का गुरुवार को आश्वासन दिया।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सिलिण्डरों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 सिलिण्डर सालाना करने की मांग कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ओर से आयी है।

सब्सिडीरहित सिलिण्डरों के दाम बढ़ाने की खबरों पर चिदंबरम ने कहा कि सरकार इस समस्या और सिलिण्डरों की संख्या बढाकर 12 सिलिण्डर सालाना करने की मांग पर विचार करेगी।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा आदर्श घोटाला रिपोर्ट की सिफारिशें आंशिक तौर पर स्वीकार करने के फैसले पर किये गये सवाल के जवाब में सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि आदर्श रिपोर्ट पर महाराष्ट्र सरकार ने पुनर्विचार किया। कुछ तथ्य जरूर सार्वजनिक हुए पर उस पर नुख्ताचीनी करना उचित नहीं है।

इस सिलसिले में भाजपा की आलोचनाओं पर तिवारी ने कहा कि जो अच्छा लगे, केवल रिपोर्ट के उसी हिस्से को लें। इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत