नूडल पर FSSAI का नोटिस मिलते ही जवाब दूंगा : रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को कहा कि पतंजलि आयुर्वेद को इसके आटा नूडल के लिए केंद्रीय खाद्य नियामक FSSAI की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है और जैसे ही उन्हें ऐसा कोई नोटिस मिलता है, वह तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

पतंजलि के आटा नूडल को लॉन्च किए जाने के मौके पर रामदेव (फाइल फोटो)

योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को कहा कि पतंजलि आयुर्वेद को इसके आटा नूडल के लिए केंद्रीय खाद्य नियामक FSSAI की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है और जैसे ही उन्हें ऐसा कोई नोटिस मिलता है, वह तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

रामदेव ने दावा किया कि नए उत्पाद आटा नूडल को लॉन्च करने में पतंजलि आयुर्वेद ने भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं किया है तथा पतंजलि आयुर्वेद के पास नूडल के उत्पादन एवं बिक्री का लाइसेंस है।

FSSAI ने कथित तौर पर पतंजलि आयुर्वेद को कारण बताओ नोटिस जारी कर बिना उनकी अनुमति के आटा नूडल की बिक्री पर अपनी सफाई देने के लिए कहा है।

रामदेव ने कहा, "पतंजलि ने FSSAI के किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। पतंजलि ने कुछ भी अवैध या गैरकानूनी काम नहीं किया है।"

रामदेव ने कहा, "अब तक हमें कोई नोटिस नहीं मिला है। हमें जब भी नोटिस मिलेगा, हम उसका कानून सम्मत जवाब देंगे। हम जल्द से जल्द नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।"

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 बैंकों का FY24 में कुल मुनाफा 3 लाख करोड़ रुपये के पार, PM मोदी ने की सराहना
2 Post Office Schemes: बेहतर रिटर्न, सिक्योरिटी और टैक्स में छूट... डाकघर की ये 3 स्कीम्स हैं बड़े काम की
3 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
4 Prashant Kishor Exclusive: तीसरी बार भी PM मोदी की सत्ता में वापसी तय, बोले प्रशांत किशोर, लेकिन राहुल गांधी को लेकर कही ये बात