क्या 1,000 रुपये का नोट दोबारा लाया जाएगा? सरकार ने दिया यह जवाब

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 25 अगस्त को पीले रंग का 200 रुपये का नया नोट जारी किया था. इसका मकसद 100 और 500 के नोटों के बीच के मूल्य के नोट की कमी की भरपाई करना है.

पिछले साल नोटबंदी के तहत 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 25 अगस्त को पीले रंग का 200 रुपये का नया नोट जारी किया था. इसका मकसद 100 और 500 के नोटों के बीच के मूल्य के नोट की कमी की भरपाई करना है. 200 रुपये के अलावा इसी महीने 50 रुपये का नया नोट भी जारी किया गया है. इस बीच ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार 1,000 रुपये का नया नोट फिर से ला सकती है. पिछले साल सरकार ने नोटबंदी के तहत 1,000 और 500 के नोट बंद कर दिए थे. बाद में 2000 रुपये और 500 का नया नोट जारी किया गया था.

यह भी पढ़ें: 200 रुपये का नया नोट जारी हुआ, जानें 5 खास बातें...

मंगलवार को वित्त मंत्रालय ने 1,000 रुपये का नोट फिर से लाने की संभावना को खारिज कर दिया. आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट किया, '1,000 रुपये का नोट फिर लाने को कोई प्रस्ताव नहीं है.' उनका यह बयान उन खबरों के बीच आया है कि सरकार 1,000 रुपये का नोट फिर ला सकती है. रिजर्व बैंक पहले ही कह चुका है कि वह 200 रुपये के नोट की आपूर्ति बढ़ाएगी.
 

VIDEO: 2000 के नकली नोट का छापनेे वाले रैकेेट का पर्दाफाश
लेखक NDTVKhabar News Desk