पवन ऊर्जा की दर घटकर 2.64 रुपये यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

पवन ऊर्जा की दर घटकर 2.64 रुपये प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है. भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) की एक गीगावाट परियोजनाओं की नीलामी के दौरान यह दर निकलकर आई.

पवन ऊर्जा की दर घटकर 2.64 रुपये यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर (प्रतीकात्मक फोटो)

पवन ऊर्जा की दर घटकर 2.64 रुपये प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है. भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) की एक गीगावाट परियोजनाओं की नीलामी के दौरान यह दर निकलकर आई.

ऊर्जा क्षेत्र की नई चुनौतियां, तकनीक हासिल करना भारत का बड़ा लक्ष्य

उद्योग के एक सूत्र ने कहा कि एसईसीआई द्वारा कल की गई प्रतिस्पर्धी बोली में पवन ऊर्जा की दर घटकर 2.64 प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई. यह नीलामी कल शुरू हुई और देर रात को संपन्न हुई.

सूत्र ने बताया कि रिन्यू पावर वेंचर्स ने 250 मेगावॉट क्षमता के लिए सबसे कम 2.64 प्रति यूनिट की बोली लगाई. इसके बाद आरेंज सिरोन्ज विंड पावर ने 200 मेगावॉट के लिए 2.64 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई.

VIDEO- कोयले पर बहस- उत्पादन बढ़ाएगी सरकार


वहीं आइनॉक्स विंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज ने 250 मेगावॉट के लिए 2.65 रुपये प्रति यूनिट, ग्रीन इन्फ्रा विंड एनर्जी ने 250 मेगावॉट के लिए 2.65 प्रति यूनिट और अडाणी ग्रीन एनर्जी (एमपी) लि.ने 250 मेगावॉट के लिए 2.65 प्रति यूनिट की बोली लगाई. सूत्र ने बताया कि एसईसीआई जल्द सफल बोलीदाताओं को पत्र जारी करेगा.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑटो, PSU बैंक में बिकवाली
2 Lok Sabha Elections 2024: मंगलवार को वाराणसी में नॉमिनेशन फाइल करेंगे PM मोदी, गंगा पूजा से करेंगे दिन की शुरुआत; जानें पूरा शेड्यूल
3 Brokerage View: सफायर फूड्स, महानगर गैस और बैंक ऑफ बड़ौदा पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24.9% मतदान