विप्रो ने मैसूर की लाइटिंग विनिर्माण इकाई बंद की, 84 लोग हुए बेरोजगार

विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने मैसूर स्थित अपनी लाइटिंग विनिर्माण इकाई बंद कर दी है. इसके पीछे अहम कारण सीएफएल उत्पादों की मांग में भारी कमी और एलईडी उत्पादों को लेकर रूझान बढ़ना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने मैसूर स्थित अपनी लाइटिंग विनिर्माण इकाई बंद कर दी है. इसके पीछे अहम कारण सीएफएल उत्पादों की मांग में भारी कमी और एलईडी उत्पादों को लेकर रूझान बढ़ना है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस संबंध में आवश्यकतानुसार हमने सरकार एवं अन्य संबंधित प्राधिकरणों को सूचित कर दिया है. उन्हें इस निर्णय से दो महीने पहले ही अवगत करा दिया गया है और सभी नियामकीय जरूरतों का अनुपालन किया गया है.’’  कंपनी ने कहा कि उसने इस साल की शुरुआत में सभी 84 कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना की पेशकश की थी.

लेखक Bhasha