विप्रो के मुनाफे में मामूली वृद्धि, कंपनी ने बोनस शेयर की घोषणा की

प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो का एकीकृत मुनाफा मार्च को समाप्त तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 2267 करोड़ रुपये हो गया. देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी ने भारतीय लेखा मानकों के हिसाब से एक साल पहले की समान तिमाही में 2257.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो का एकीकृत मुनाफा मार्च को समाप्त तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 2267 करोड़ रुपये हो गया. देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी ने भारतीय लेखा मानकों के हिसाब से एक साल पहले की समान तिमाही में 2257.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय पांच प्रतिशत बढ़कर 15,033.8 करोड़ रुपये रही जो कि एक साल पहले 14,312.7 करोउ़ रुपये थी. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह अगले दो महीने में बोनस शेयर जारी करेगी. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने बोनस शेयर की यह घोषणा तब की है जबकि उसकी प्रतिस्पर्धी टीसीएस और इंफोसिस ने अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न देने के लिए बड़ी शेयर पुनखर्रीद की घोषणा की है.

विप्रो का कहना है कि वह प्रति शेयर के लिए एक बोनस शेयर देगी. वहीं मार्च 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में विप्रो का मुनाफा लगभग पांच प्रतिशत घटकर 8518 करोड़ रुपये और कुल आय 7.4 प्रतिशत बढ़कर 57995 करोड़ रुपये हो गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सुस्ती, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें