विप्रो ने अमेरिकी सॉफ्टवेयर सुरक्षा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी

प्रमुख वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने अमेरिका की एप्लिकेशन सिक्योरिटी कंपनी डेनिम में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदी है ताकि साथ मिलकर सेवाएं प्रदान कर सके.

प्रमुख वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने अमेरिका की एप्लिकेशन सिक्योरिटी कंपनी डेनिम में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदी है ताकि साथ मिलकर सेवाएं प्रदान कर सके. 

विप्रो ने एक बयान में कहा, "यह भागीदारी हमारे डिजिटल बदलाव और साइबर सुरक्षा की क्षमता को डेनिम के एप्लिकेशन सिक्युरिटी कंसलटिंग, एसेसमेंट्स और इंप्लीमेंटेशन सेवाओं के साथ बढ़ाएगा."

कंपनी ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया है कि उसने किस कीमत पर कितनी हिस्सेदारी खरीदी है. 

विप्रो के उपाध्यक्ष (साइबर सुरक्षा और जोखिम सेवाएं) शीतल मेहता ने बताया, "डेनिम में हमारा निवेश डिजिटल जोखिम प्रबंधन को सरल बनाने में ग्राहकों की सहायता करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे वे सुरक्षित सॉफ्टवेयर की तेजी से तैनाती कर सकेंगे."

डेनिम के प्रमुख जॉन डिकसन ने कहा कि विप्रो के साथ भागीदारी से कंपनी की पहुंच में वृद्धि होगी और एक ऐसी दुनिया के निर्माण के कंपनी के मिशन को पूरा करने में मदद मिलेगी, जहां प्रौद्योगिकी भरोसे के काबिल हो.

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM