महिला बैंक कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है मनपसंद जगह पर तबादले की सुविधा

वित्त मंत्रालय ने बैंकों से महिला अनुकूल स्थानांतरण नीति तैयार करने को कहा है, ताकि वे ऐसे स्थानों पर अपना तबादला कर सकें, जहां उनके पति काम कर रहे हैं या माता-पिता रहते हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। वे जल्दी ही अपने रुचि के स्थान पर तबादला करा सकेंगी। वित्त मंत्रालय ने बैंकों से महिला अनुकूल स्थानांतरण नीति तैयार करने को कहा है, ताकि वे ऐसे स्थानों पर अपना तबादला कर सकें, जहां उनके पति काम कर रहे हैं या माता-पिता रहते हैं।

सूत्रों ने कहा कि वित्तीय सेवा विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से तबादला और पोस्टिंग नीति इस रूप से तैयार करने को कहा है, जिससे महिला कर्मचारियों की कठिनाई न्यूनतम हो। विभाग ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों को भेजे पत्र में कहा है, ...यह निर्णय किया गया है कि जहां तक संभव हो शादीशुदा महिला कर्मचारियों को उनके अनुरोध वाली उस जगह या उसके आसपास पोस्टिंग/तबादला दिया जाए, जहां उनके पति काम कर रहे हैं।

अविवाहित महिला कर्मचारियों के मामले में बैंकों से उन जगहों या उसके आसपास उन्हें तैनात या तबादला करने को कहा गया है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं।

विभाग के अनुसार उसके संज्ञान में यह बात आई है कि विवाहित और अविवाहित महिला कर्मियों को उनके पति या माता-पिता से दूर पोस्टिंग या तबादला होने पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे उन्हें असुरक्षा की भावना पैदा होती है।

देश में सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंक हैं, जिसमें भारतीय महिला बैंक शामिल हैं। इन बैंकों में करीब आठ लाख कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसमें करीब 2.5 लाख महिलाएं हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय