ब्रिटेन की विवादास्पद ऋण कंपनी वोंगा भारत आने को तैयार

ब्रिटेन की एक विवादास्पद कंपनी वोंगा भारत में दस्तक देने की तैयारी कर रही है और उसने चेन्नई स्थित एक कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है।

ब्रिटेन की एक विवादास्पद कंपनी वोंगा भारत में दस्तक देने की तैयारी कर रही है और उसने चेन्नई स्थित एक कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है। वोंगा अत्यधिक जरूरतमंद ग्राहकों को ऊंची ब्याज दर पर ऋण देने की पेशकश करती है।

विकासशील देशों में पांव पसारने की रणनीति के तहत वोंगा ने चेन्नई स्थित नाहर क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

संडे टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, वोंगा ने यह हिस्सेदारी करीब 32 लाख यूरो में खरीदी है। नाहर क्रेडिट्स शुरुआत से ही छोटी कंपनियों को वाणिज्यिक ऋण देने पर ध्यान केंद्रित करती रही है, लेकिन अब कंपनी को व्यक्तियों को ऋण देने का लाइसेंस मिला हुआ है, जिससे वोंगा को भारतीय बाजार में कदम रखने में मदद मिलेगी।

वोंगा ने कहा, खरीदी गई कंपनी भारत में एक वित्तीय सेवा कंपनी के तौर पर पंजीकृत है और इससे समूह को वहां अपना परिचालन शुरू करने का अवसर मिलेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े