विश्व बैंक ने धोखाधड़ी मामले में एलएंडटी पर छह माह का प्रतिबंध लगाया

विश्व बैंक ने लार्सन एण्ड टुब्रो के एक वरिष्ठ कार्यकारी के धोखाधड़ी में लिप्त पाए जाने के बाद कंपनी के साथ काम करने पर छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया। विश्व बैंक छह महीने तक एलएंडटी के साथ कोई व्यावसाय नहीं करेगा और न ही उसके द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं में उसे शामिल करेगा।

विश्व बैंक ने लार्सन एण्ड टुब्रो के एक वरिष्ठ कार्यकारी के धोखाधड़ी में लिप्त पाए जाने के बाद कंपनी के साथ काम करने पर छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

विश्व बैंक छह महीने तक लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के साथ कोई व्यावसाय नहीं करेगा और न ही उसके द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं में उसे शामिल करेगा।

विश्व बैंक का यह प्रतिबंध 6 सितंबर तक प्रभावी रहेगा जिससे एलएंडटी, विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किसी भी परियोजना के लिए ठेका प्राप्त करने की पात्र नहीं होगी। बैंक से ऋण पाने अथवा विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किसी भी परियोजना में भागीदारी नहीं कर सकेगी।

विश्व बैंक के 7 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंध अवधि के दौरान एलएंडटी के साथ प्रत्यक्ष या परोक्ष नियंत्रण वाली उसकी किसी भी इकाई को विश्व बैंक पोषित किसी भी परियोजना में उप-ठेकेदार, सलाहकार, विनिर्माता, आपूर्तिकर्ता और यहां तक सेवा प्रदाता नामित नहीं किया जा सकता।

यह मामला उस बोली मसौदे से जुड़ा है जो एलएंडटी की चिकित्सा उपकरण व प्रणाली इकाई के कारोबारी प्रमुख द्वारा तमिलनाडु में विश्व बैंक की एक परियोजना के लिए सौंपा गया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी