विश्व बैंक प्रमुख भारत आएंगे, प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री से मुलाकात करेंगे

विश्व बैंक अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम 11 मार्च को तीन दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वह भारत की विकासात्मक चुनौतियों के बारे में जानकारी जुटाएंगे और साथ ही गरीबी उन्मूलन में तेजी लाने के लिए विश्व बैंक की भूमिका बढ़ाने के अवसरों की तलाश करेंगे।

विश्व बैंक अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम 11 मार्च को तीन दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वह भारत की विकासात्मक चुनौतियों के बारे में जानकारी जुटाएंगे और साथ ही गरीबी उन्मूलन में तेजी लाने के लिए विश्व बैंक की भूमिका बढ़ाने के अवसरों की तलाश करेंगे।

पिछले साल जुलाई में विश्व बैंक प्रमुख का पदभार संभालने के बाद यह किम की पहली भारत यात्रा होगी। अपनी यात्रा के दौरान किम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्तमंत्री पी चिदंबरम के अलावा निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

किम उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर भी जाएंगे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। देश में गरीबों की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में है। विश्व बैंक प्रमुख राज्य के विकास के रास्ते में आ रही चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।

यहां जारी विज्ञप्ति में किम के हवाले से कहा गया है, ‘‘भारत के पास गहरा और मूल्यवान विकास अनुभव है और मैं उसकी सफलता के बारे में जानने का इच्छुक हूं। मैं देखना चाहता हूं कि यह किस तरह अन्य देशों के लिए एक बेहतर सबक हो सकता हैं।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मैं यह भी देखना चाहूंगा कि विश्व बैंक किस प्रकार से भारत के साथ काम कर सकता है। किस तरह से भारत से गरीबी दूर की जा सकती है और देशभर में समृद्धि की भागीदारी की जा सकती है।’’

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति