वाह! एक बार सीएनजी भराकर 120 KM, दिल्ली और देश में CNG किट लगे टू-व्हीलर जल्द

बाजार में जल्द CNG स्कूटर : दिल्ली के सीजीओ कॉम्पेलक्स इलाके में इंद्रप्रस्थ गैस (आईजीएल) के स्टेशन से गुरुवार को इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई गई। इसमें पेट्रोलियम मंत्री के साथ पर्यावरण मंत्री भी मौजूद थे।

सीएनजी टू-व्हीलर

पिछले दिनों दिल्ली में ऑड ईवन के दौरान ये बहस ज़ोरों पर थी कि दुपहिया वाहनों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही जबकि प्रदूषण फैलाने के लिये ये सबसे अधिक ज़िम्मेदार हैं। अब इसे ध्यान में रखते हुए हवा को साफ करने के लिए एक पहल के तहत अब सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों को लाया जा रहा है। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत कर रहा है।

दिल्ली के सीजीओ कॉम्पेलक्स इलाके में इंद्रप्रस्थ गैस (आईजीएल) के स्टेशन से गुरुवार को इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली। इसमें पेट्रोलियम मंत्री के साथ पर्यावरण मंत्री भी मोजूद रहे। आईजीएल और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर हवा बदलो अभियान चला रहे हैं जिसके तहत सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों की शुरुआत हुई।
 

(पढ़ें : दिल्ली में अब पेट्रोल की गाड़ियों में नहीं लगेगी CNG किट)
(सीएनजी टू-व्हीलर का अखबरों में दिया गया विज्ञापन)
लेखक Hridayesh Joshi
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब