डब्ल्यूटीओ ने वैश्विक व्यापार में वृद्धि के अनुमान को बढ़ाकर 1.7 प्रतिशत किया

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं के बीच विश्व व्यापार में वृद्धि 2023 में मामूली 1.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय व्यापार में 1.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान पिछले साल अक्टूबर में जताये गये एक प्रतिशत के अनुमान से ज्यादा है.डब्ल्यूटीओ ने कहा कि 2024 में व्यापार में तेजी आने और इसमें 3.2 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि का अनुमान है.

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं के बीच विश्व व्यापार में वृद्धि 2023 में मामूली 1.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय व्यापार में 1.7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान पिछले साल अक्टूबर में जताये गये एक प्रतिशत के अनुमान से ज्यादा है.डब्ल्यूटीओ ने कहा कि 2024 में व्यापार में तेजी आने और इसमें 3.2 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि का अनुमान है.

हालांकि, उसने कहा कि वैश्विक स्तर पर जारी तनाव, खाद्य आपूर्ति समस्याएं और मौद्रिक नीति को कड़ा किये जाने से उत्पन्न प्रभाव को देखते हुए अनुमान ज्यादा अनिश्चित है और इसके नीचे जाने का जोखिम है.

पिछली गिरावट के बाद से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान में मामूली वृद्धि के बावजूद 2023 में वैश्विक व्यापार में वृद्धि का अनुमान अब भी कम है.

डब्ल्यूटीओ ने बयान में कहा, ‘‘यूक्रेन में युद्ध के प्रभाव, उच्च मुद्रास्फीति जारी रहने, सख्त मौद्रिक नीति और वित्तीय बाजार में अनिश्चितता को देखते हुए 2022 में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि के बाद, इस वर्ष वैश्विक स्तर पर वस्तु व्यापार की मात्रा 1.7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.''

विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मजबूती के लिये व्यापार लगातार एक ताकत बना हुआ है. लेकिन 2023 में इस पर दबाव होगा. उन्होंने कहा कि यह विभिन्न सरकारों के लिये व्यापार में बाधाओं को पेश करने से बचने की जरूरत को बताता है. बीते वर्ष व्यापार मात्रा में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि डब्ल्यूटीओ के अक्टूबर, 2022 के 3.5 प्रतिशत के अनुमान से कम है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश