याहू ने कास्त्रो को बनाया मुख्य परिचालन अधिकारी

इंटरनेट कंपनी याहू ने अपने प्रतिस्पर्धी गूगल के एक शीर्ष अधिकारी हेनरिक डी कास्त्रो को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है। उनका वेतन 5.8 करोड़ डॉलर तक का होगा।

इंटरनेट कंपनी याहू ने अपने प्रतिस्पर्धी गूगल के एक शीर्ष अधिकारी हेनरिक डी कास्त्रो को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है। उनका वेतन 5.8 करोड़ डॉलर तक का होगा।

कंपनी ने यूएस सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को सूचित किया है कि डी कास्त्रों को लगभग छह लाख डॉलर सालाना वेतन मिलेगा। इसके अलावा 2013 से वह बोनस पाने के अधिकारी भी होंगे।

कास्त्रो प्रतिस्पर्धी कंपनी गूगल से याहू में आने वाले दूसरे शीर्ष अधिकारी हैं। इससे पहले गूगल की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मारिसा को याहू ने अपना सीईओ बनाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘डी कास्त्रो 22 जनवरी 2013 से पहले अथवा मौजूदा नियोक्ता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के तुरंत बाद याहू में अपना कार्यभार संभालेंगे।’’ कास्त्रो कंपनी की बिक्री, संचालन, मीडिया और वैश्विक स्तर पर कारोबार विकास से जुड़े रणनीतिक और संचालन प्रबंधन का कार्यभार देखेंगे।

मेयर ने कहा कि इंटरनेट विज्ञापन के क्षेत्र में उनके अनुभव का हमें फायदा मिलेगा। डी कास्त्रो के पास 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। हाल तक वह गूगल के वैश्विक करोबारी समाधान समूह के उपाध्यक्ष थे।

लेखक NDTV Profit Desk