बाजार में संघर्ष कर रही इंटरनेट सेवा कंपनी याहू की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेरिसा मेयर की संपत्ति अनुमानत: 31 करोड़ डॉलर हो गई है। संपत्ति की सूचना जुटाने एवं आकलन कंपनी वैश्विक कंपनी वेल्थ-एक्स ग्लोबल के अनुसार इस साल मायर की संपत्ति 31 करोड़ डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है।
ADVERTISEMENT
यह अनुमान मेयर द्वारा अपने शेयर, स्टॉक ऑप्शन, निवेश और अचल सम्पत्ति आदि के बारे में दी गई सूचनाओं पर आधारित है। वेल्थ एक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा है, (यह अनुमान) याहू में उनके शयरों और विकल्पों के बारे में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सबसे हाल की सूचनाओं पर आधारित है।