याहू जापान को 2.2 करोड़ यूजरों की आईडी चोरी होने का संदेह

कंपनी ने कहा है कि किसी ने उसके याहू जापान पोर्टल की प्रशासनिक प्रणाली में अनाधिकृत रूप से सेंध लगाकर यह काम किया है।

याहू जापान कॉर्प को अपने करीब 2.20 करोड़ उपयोगकर्ताओं की पहचान (आईडी) चोरी हो जाने का संदेह है। कंपनी ने कहा है कि किसी ने उसके याहू जापान पोर्टल की प्रशासनिक प्रणाली में अनाधिकृत रूप से सेंध लगाकर यह काम किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके कहा, हमें नहीं मालूम कि 2.20 करोड़ आई-डी वाली फाइल में चोरी हुई है या नहीं, लेकिन हम इसकी संभावना से इनकार नहीं कर सकते। कंपनी ने कहा है कि उसने अपने सुरक्षा उपायों को और मजबूत कर दिया है, ताकि इस तरह की घटनाएं फिर न हों।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?