Yes Bank Q4 Result: चौथी तिमाही में यस बैंक का नेट प्रॉफिट 45 प्रतिशत घटकर 202 करोड़ रुपये हुआ

Yes Bank Q4 Result: यस बैंक ने कहा कि कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाने के चलते मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसके मुनाफे पर असर पड़ा है.

Yes Bank Q4 Result: वित्त वर्ष 2023 में यस बैंक का नेट प्रॉफिट 32.7 प्रतिशत घटकर 717 करोड़ रुपये रहा.

Yes Bank Q4 Result: निजी क्षेत्र के यस बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. इस दौरान बैंक ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 45 प्रतिशत घटकर 202 करोड़ रुपये रह गया. जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में 371.88 करोड़ रुपये था. शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2023 में उसका नेट प्रॉफिट 32.7 प्रतिशत घटकर 717 करोड़ रुपये रहा.

इसको लेकर यस बैंक ने कहा कि कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाने के चलते मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसके मुनाफे पर असर पड़ा है.

इस तिमाही में यस बैंक की शुद्ध ब्याज आय 15.4 प्रतिशत बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये हो गई. इस तरह गैर-ब्याज आय 22.8 प्रतिशत बढ़कर 1,082 करोड़ रुपये रही. बैंक ने कहा कि यह लगातार दूसरा साल है, जब वह मुनाफा दर्ज करने में सफल रहा है.

स्टॉक एक्सचेंजों के साथ साझा किए गए बैंक के एक बयान के अनुसार, मार्च तिमाही में इसका ऑपरेटिंग 19 प्रतिशत बढ़कर 2,341.80 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,963.59 करोड़ रुपये था. इस अवधि में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए)  4394.57 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 27,975.98 करोड़ रुपये थी. वहीं, शुद्ध एनपीए 1,658.09 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 8,204.53 करोड़ रुपये था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल