जी-जिंदल विवाद : सुभाष चंद्रा से लगातार दूसरे दिन पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने पत्रकारों द्वारा एक औद्योगिक घराने से धन ऐंठने के मामले में जी समूह के प्रमुख सुभाष चंद्रा से लगातार दूसरे दिन रविवार को भी पूछताछ की।

दिल्ली पुलिस ने पत्रकारों द्वारा एक औद्योगिक घराने से धन ऐंठने के मामले में जी समूह के प्रमुख सुभाष चंद्रा से लगातार दूसरे दिन रविवार को भी पूछताछ की।

चंद्रा अपने पुत्र एवं जी न्यूज समूह के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका के साथ दो बजे दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे। कुछ ही मिनट की पूछताछ के बाद गोयनका को जाने की इजाजत दे दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंद्रा से शाम आठ बजे तक पूछताछ चलती रही।

पुलिस ने शनिवार को चंद्रा एवं गोयनका से नौ घंटे तक पूछताछ की थी। देर रात दोनों का आमना सामना दोनों पत्रकारों से कराया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया, "आज चंद्रा को दोनों पत्रकारों से आमना सामना कराया गया।"

ज्ञात हो कि जी न्यूज के दो पत्रकारों-सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया को कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कम्पनी जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड (जेपीसीएल) की ओर से जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराने के बाद 27 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था।

चौधरी और जी बिजनेस के प्रमुख समीर आहलूवालिया को जिंदल से कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में उनकी कम्पनी से सम्बंधित नकारात्मक रिपोर्ट नहीं दिखाने के बदले में 100 करोड़ रुपये की उगाही करने की कोशिश करने के आरोप में 27 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति