Zomato10 मिनट में खाना पहुंचाने वाली सेवा 'इंस्टेंट' को बंद नहीं करेगी : कंपनी

Zomato instant food service: ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato)अपनी विशिष्ट सेवा इंस्टेंट (Instant) को बंद नहीं कर रही है बल्कि उसे नए सिरे ब्रांड कर रही है. इंस्टेंट सेवा के तहत उपभोक्ता तक 10 मिनट में खाना पहुंचाया जाता है.  कंपनी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

जौमैटो की इंस्टेंट सेवा जारी रहेगी.

Zomato instant food service: ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato)अपनी विशिष्ट सेवा इंस्टेंट (Instant) को बंद नहीं कर रही है बल्कि उसे नए सिरे ब्रांड कर रही है. इंस्टेंट सेवा के तहत उपभोक्ता तक 10 मिनट में खाना पहुंचाया जाता है.  कंपनी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

कंपनी की ओर से यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी बाजार में कठित परिस्थितियों के बीच एक साल से भी कम समय पहले पेश की गई 'इंस्टेंट' सेवा को बंद करने की योजना बना रही है.

हालांकि, प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कंपनी इंस्टेंट सेवा के लिए नए मेन्यू पर काम कर रही है.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इंस्टेंट बंद नहीं हो रही है. हम अपने भागीदारों के साथ नए मेन्यू पर काम कर रहे हैं और व्यापार की छवि बदल रहे हैं. इस फैसले से सेवा से जुड़ा कोई व्यक्ति प्रभावित नहीं हुआ है.''

जोमैटो ने ‘इंस्टेंट' सेवा को पिछले साल मार्च में पेश किया था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद