सभी आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स को आयुष्मान भारत स्कीम के दायरे में लाएंगे: वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,
सभी आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स को आयुष्मान भारत स्कीम के दायरे में लाएंगे
स्टोरिंग, प्रोसेसिंग, पैंकिंग ब्रांडिंग में पब्लिक-प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देंगे
2013-14 के दौरान seafood एक्सपोर्ट दोगुना हुआ
5 इंटिग्रेटेड एक्वा पार्क बनाए जाएंगे
देश के पूर्वी हिस्सों पर फोकस बढ़ाएगी सरकार: वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,
देश के पूर्वी हिस्सों पर फोकस बढ़ाएगी सरकार
PM आवास योजना ग्रामीण के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए
अगले 5 साल में 2 करोड़ और घर दिए जाएंगे
रेंट पर रहने वाले जरूरतमंद मिडिल क्लास के लिए स्कीम लॉन्च करेंगे
मिडिल क्लास के लिए उनका घर बनाने में मदद करेंगे
जियोपॉलिटिकल चिंताओं के बीच भारत ने किया G20 का नेतृत्व: वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,
फिलहाल दुनियाभर में तमाम जियोपॉलिटिकल चिंताएं
भारत ने इस मुश्किल समय में G20 की अध्यक्षता की
अगले 5 साल भारत में जबरदस्त विकास का समय होगा
'रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म' मंत्र के तहत और नए रिफॉर्म्स करेंगे
सरकार का फोकस GDP यानी 'गवर्नेंस, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस' पर: वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,
PM मुद्रा योजना में 22.5 लाख करोड़ रुपये के 43 करोड़ लोन दिए गए
सरकार का GDP यानी गवर्नेंस, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस पर फोकस
आम लोगों की औसत आय में 50% की बढ़ोतरी हुई है
4 करोड़ किसानों को PM फसल योजना में क्रॉप इंश्योरेंस दिया गया: वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,
4 करोड़ किसानों को PM फसल योजना में क्रॉप इंश्योरेंस दिया गया
हमारी समृद्धि, युवाओं को सशक्त बनाने पर निर्भर करती है
7 IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS, 390 नए विश्वविद्यालय बनाए गए
पिछले 10 साल में उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी में 28% का उछाल
स्किल इंडिया के अंतर्गत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया
पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए: वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,
'गरीब कल्याण, देश का कल्याण' में हमारा पूरा भरोसा
गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता पर हमारी सरकार का फोकस
पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए
PM स्वनिधि से 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स की मदद की गई
2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य: वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,
2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य
सामाजिक न्याय हमारी सरकार के लिए बेहद जरूरी काम
हम समाज में असमानता कम करने पर भी काम कर रहे हैं
80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया गया: वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,
सबके लिए घर, पानी, गैस और फाइनेंशियल सर्विसेज की स्कीम्स पर काम किया
80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया गया
किसानों के लिए MSP को नियमित अंतराल पर बढ़ाया गया
कई स्ट्रक्चरल रिफॉर्म किए गए, आम लोगों के लिए पॉलिसी बनाई गई: वित्त मंत्री सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा,
कई स्ट्रक्चरल रिफॉर्म किए गए, आम लोगों के लिए पॉलिसी बनाई गई
देश के लोगों ने 2019 में दोबारा बहुमत का आशीर्वाद दिया
'सबका साथ, सबका प्रयास' के मंत्र के साथ कोविड जैसी बड़ी चुनौती का सामना किया
उम्मीद है कि हमें फिर से देश की जनता का आशीर्वाद मिलेगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट
थोड़ी देर में पेश होगा अंतरिम बजट 2024
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. कुछ ही देर में अंतरिम बजट 2024 पेश होगा.
राष्ट्रपति मुर्मू ने वित्त मंत्री को दीं बजट के लिए शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट के लिए शुभकामनाएं दीं.
Source: Twitter/rashtrapatibhvn
Source: Twitter/rashtrapatibhvn
Source: Twitter/rashtrapatibhvn
Source: Twitter/rashtrapatibhvn
कैबिनेट से अंतरिम बजट को मंजूरी
कैबिनेट ने आज पेश होने वाले अंतरिम बजट को मंजूरी दी.
अंतरिम बजट से पहले संसद में कैबिनेट की बैठक
आज संसद में बजट पेश किए जाने से पहले संसद भवन में कैबिनेट की बैठक हो रही है.
Source: ANI
संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं. आज वो देश का 92वां बजट प्रस्तुत करेंगी.
Source: ANI
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद की ओर रवाना
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से संसद की ओर रवाना हुईं.
Source: PTI
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय में टीम के साथ
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय में अपनी टीम के साथ हैं. यहां से वे संसद भवन की ओर रवाना होंगी.
बजट के दौरान कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन?
बीते 11 साल में बजट के 1 महीने पहले से लेकर 1 महीने बाद तक बाजार ने अलग तरह से प्रतिक्रिया दी है. बीते साल 2023 में बजट पेश होने के 1 हफ्ते बाद बाजार 0.6% चढ़ा था, जो 1 महीने बाद बाजार 0.94% टूट गया.
अंतरिम बजट की कॉपियां पार्लियामेंट लाई गईं
आज के दिन अंतरिम बजट से जुड़ी कॉपियां वित्त मंत्रालय से संसद में लाई गईं. आज वित्त मंत्री सीतारमण अपना छठवां बजट पेश करेंगी.
Source: ANI
पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय की ओर रवाना
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय की ओर रवाना हुए. इसके साथ ही, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भगवत कराड भी वित्त मंत्रालय की ओर रवाना हुए.
Source: PTI
लगातार 6 बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बनेंगी निर्मला सीतारमण
इस अंतरिम बजट को पेश करने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की दूसरी वित्त मंत्री हो जाएंगी, जिन्होंने लगातार 6 बजट पेश किए होंगे.
Source: PTI
मिलिए बजट बनाने वाली टीम से
बजट बनाने वाली टीम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भगवत कराड मौजूद हैं. टीम में रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा, CBIC चेयरमैन संजय अग्रवाल और मेंबर टैक्स पॉलिसी विवेक रंजन भी मौजूद हैं.
ये तस्वीर सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (CBIC) ने बजट बनाने वाली टीम की तस्वीर साझा की है.
Source: Twitter/cbic_india
Source: Twitter/cbic_india
बजट से पहले बाजार में सपाट कारोबार
भारतीय शेयर बाजार में आज के दिन पेश होने वाले बजट के पहले सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.02% चढ़कर 71,767 पर कारोबार कर रहा है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.
Source: BSE
निफ्टी 0.11% चढ़कर 21,750 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली है.
Source: NSE
FY24 बजट के कुछ आंकड़े
केंद्र ने साल 2023 में पेश किए गए FY24 बजट में वित्तीय घाटा GDP का 5.9% रहने का लक्ष्य रखा गया था.
इसके साथ ही, केंद्र ने कैपिटल एक्सपेंडिचर को 10 लाख करोड़ रुपये रखने का लक्ष्य रखा गया था.
कुल टैक्स रेवेन्यू 23.3 लाख करोड़ रुपये रखने का अनुमान था.
वहीं, PM किसान और NREGA के लिए 60,000 करोड़ रुपये किया गया था.
आज पेश होगा अंतरिम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. ये 92वां यूनियन बजट होगा. इसके पहले देश में 77 फुल और 14 अंतरिम बजट पेश किए जा चुके हैं.