NIRF Ranking 2024: जानिए देश में कौन-सा कॉलेज है नंबर 1, टॉप 10 यूनिवर्सिटी? सरकार ने जारी की लिस्ट

इस वर्ष 10,885 हायर एजुकेशन इंस्टीटूशन्स ने हिस्सा लिया है. 2023 में, 5,543 हायर एजुकेशन इंस्टीटूशन्स ने NIRF में हिस्सा लिया था.

Source : source: nirfindia.org

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने सोमवार को राष्ट्रीय संस्थागत/ नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा कर दी है.

इस वर्ष यूनिवर्सिटी की कैटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेस IISc बेंगलुरु ने टॉप किया गया. वहीं, दूसरे नंबर पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी है. अगर तीसरे नंबर की बात करें तो दिल्ली का जामिया मिलिया इस्लामिया है. बता दें, ये तीनों ही विश्वविद्यालय पिछले साल की रैंकिंग में भी पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर थे.

हर साल जारी होने वाली इस NIRF रैंकिंग लिस्ट में कई मानदंडों के आधार पर भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंक नंबर जारी होते हैं.

टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन-सी?

  • IISc, बेंगलुरु

  • जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

  • जामिया मिल्लिया इस्मालिया, नई दिल्ली

  • मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल

  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, नई दिल्ली

  • अमृता विश्व विद्यापीठ, कोयंबटूर

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़

  • जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता

  • वेल्लोर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नलॉजी, वेल्लोर

2024 में इवैल्यूएशन क्राइटेरिया भी संशोधित किए गए हैं। मेडिकल इंस्टीटूट्स में फैकल्टी-स्टूडेंट रेश्यो 1:15 से बदलकर 1:10 कर दिया गया है और राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों में 1:15 से बढ़ाकर 1:20 कर दिया गया है. इस वर्ष 10,885 हायर एजुकेशन इंस्टीटूशन्स ने हिस्सा लिया है. 2023 में, 5,543 हायर एजुकेशन इंस्टीटूशन्स ने NIRF में हिस्सा लिया था.

NIRF Ranking 2024: टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

  • IIT मद्रास

  • IIT दिल्ली

  • IIT बॉम्बे

  • IIT कानपुर

  • IIT खड़गपुर

  • IIT रुड़की

  • IIT गुवाहाटी

  • IIT हैदराबाद

  • NIT तिरुचिरापल्ली

  • IIT -बीएचयू वाराणसी

NIRF Ranking 2024: टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज

  • IIM अहमदाबाद

  • IIM बैंगलोर

  • IIM कोझिकोड

  • IIM दिल्ली

  • IIM कलकत्ता

  • IIM मुंबई

  • IIM लखनऊ

  • IIM इंदौर

  • XLRI, जमशेदपुर

  • IIT बॉम्बे

NIRF Ranking 2024: टॉप 10 कॉलेज और रैकिंग

  • हिंदू कॉलेज, दिल्ली

  • मिरांडा हाउस, दिल्ली

  • सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली

  • राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता

  • आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली

  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

  • PSGR कृष्णमल कॉलेज फॉर विमेन, कोयंबटूर

  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई

  • किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली

  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली

लेखक गौरव