Tesla Job: हर दिन 7 घंटे काम के बदले ₹28 हजार देंगे एलन मस्‍क; टेस्‍ला में कैसे मिलेगी जॉब और करना क्‍या होगा, पूरी डिटेल यहां

टेस्‍ला ने एक जॉब ऑफर किया है और एक दिन में मात्र 7 घंटे काम करने पर 28 हजार रुपये देने वाली है.

Source: NDTV Profit Gfx

हर दिन 7 घंटे का काम और सैलरी करीब 28,000 रुपये. इतने पैसे हर दिन. यानी महीने में 20 दिन भी काम किया तो करीब 5.60 लाख रुपये जेब में होंगे. ये ऑफर दिया है, दुनिया के सबसे रईस लोगों में से एक 'एलन मस्‍क' की कंपनी ने. ये खबर रोमांचित कर देने वाली है न?

दरअसल, दिग्‍गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्‍ला (Tesla) ने एक जॉब ऑफर किया है और एक दिन में मात्र 7 घंटे काम करने पर 28 हजार रुपये देने वाली है. टेस्ला ने प्रति घंटे 48 डॉलर (करीब 4,000 रुपये) तक पेशकश की है.

टेस्‍ला ने निकाली वैकेंसी

एलन मस्‍क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्‍ला अपनी फैक्‍ट्रीज में काम करने के लिए ह्यूमनॉइड रोबोट डेवलप कर रही है, जिनके जरिये कंपनी जरूरी डेटा जुटाने में मदद लेगी. इन रोबोट्स को ट्रेंड करने के लिए कंपनी ने लोगों को नौकरी पर रखने की योजना बनाई है और वैकेंसी भी निकाली है.

जॉब में करना क्‍या होगा?

इस जॉब को 'डाटा कलेक्शन ऑपरेटर' कहा जा रहा है. इसमें लोगों को टेस्ट रूट्स पर चलना होगा. इस जॉब में लोगों को AI से चलने वाले रोबोट्स को ट्रेनिंग देनी होगी. उन्‍हें मोशन कैप्‍चर सूट और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट पहनकर रोबोट को अलग-अलग ट्रेनिंग देनी होगी. इन रोबोट को 'मूवमेंट डेटा' जुटाने के लिए और टेस्ला के कारखानों में काम संभालने के लिए डिजाइन किया गया है. ये डेटा बाद में ऑप्टिमस को और ज्यादा इंसानों जैसा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

ऑप्टिमस को ट्रेंड करना चाहते हैं मस्‍क

एलन मस्क ने साल 2021 में पहली बार ऑप्टिमस नाम के रोबोट के बारे में जानकारी सामने रखी थी. उनका लक्ष्‍य है कि ये रोबोट कई तरह के काम कर सके, जैसे फैक्ट्री में काम करना या लोगों की देखभाल करना वगैरह. पिछले एक साल में टेस्ला ने इस रोबोट को डेवलप करने पर कुछ ज्‍यादा ही जोर दिया है. इतना ही नहीं कंपनी ने कई लोगों को काम पर भी रखा ताक‍ि वे ऑप्टिमस को खास तरह के कपड़े पहनकर सिखा सकें.

Source: Canva

जॉब के लिए क्‍या है योग्‍यता?

टेस्‍ला की इस जॉब में चूंकि डेटा कलेक्‍ट करना, एनाल‍िस‍िस करना, रिपोर्ट लिखना और छोटे-मोटे इक्‍युपमेंट से जुड़े काम शामिल हैं, इसलिए इसके लिए कुछ योग्यताएं भी निर्धारित की गई हैं.

  • व्‍यक्ति की लंबाई 5' 7" यानी 5 फीट 7 इंच से लेकर 5 फीट 11 इंच के बीच होनी चाहिए.

  • अभ्‍यर्थी कम से कम 30 पाउंड का वजन उठा पाने के काबिल हो.

  • मोशल कैप्‍चर सूट पहनकर लंबे समय तक VR इक्‍युपमेंट चला सके.

  • शारीरिक अंगों के बेहतर को-ऑर्डिनेशन के साथ दाएं-बाएं, ऊपर-नीचे चलने की क्षमता.

  • पूरे दिन खड़े होने, बैठने, चलने, झुकने, पहुंचने, बैठने और मुड़ने की क्षमता होनी चाहिए.

  • 25% समय तक ट्रैवल करने और डेली रिजनल ड्राइविंग करने की क्षमता.

  • दिन/रात, किसी भी शिफ्ट में काम करने की सहमति, वीकेंड/ओवरटाइम भी.

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस काम में अलग-अलग शिफ्ट होती हैं. पहली शिफ्ट सुबह 8 से शाम 4:30 बजे तक, दूसरी शाम 4 से रात 12:30 बजे तक और तीसरी रात 12 से सुबह 8:30 बजे तक हो सकती है.

जॉब के बदले क्‍या-क्‍या मिलेगा?

ये जॉब उन लोगों के लिए बड़ा अच्छा मौका है जो रोबोट और AI बनाने के नए तरीकों पर काम करना चाहते हैं. टेस्ला की नौकरी में अच्छी सैलरी के अलावा लोगों को पहले दिन से ही कई फायदे मिलेंगे.

  • इस काम के लिए हर घंटे 25.25 डॉलर से 48 डॉलर यानी करीब 2,120 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक मिलेंगे.

  • काम करने वाले के अनुभव, काबिलियत और जगह के हिसाब से पे-आउट में बदलाव संभव है.

  • इस काम में कंपनी अपने एंप्‍लाई को कैश और शेयर के रूप में भी इनाम दे सकती है.

  • मेडिकल सुव‍िधा, दांत और आंखों का इलाज, फैम‍िली ब‍िल्‍ड‍िंग सपोर्ट और रिटायरमेंट बेन‍िफ‍िट वगैरह

  • कंपनी की ओर से टेस्ला बेबीज प्रोग्राम, वेट लॉस के साथ धूम्रपान छोड़ने के प्रोग्राम और कई तरह के इंश्‍योरेंस ऑप्‍शन भी मौजूद हैं.

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये जॉब कैलिफोर्निया के पालो आल्‍टो के लिए है.

Source: Canva

कैसे करना होगा अप्‍लाई? 

इस जॉब के लिए अप्‍लाई करने वालों को कंपनी के करियर पेज पर विजिट करना होगा. यहां Data Collection Operator वाले टैब पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा. यहां नाम, नंबर वगैरह सारी डिटेल डालने के बाद रेज्‍यूमे अपलोड कर सब्मिट करना होगा. टेस्‍ला के इस जॉब की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है.

Also Read: एलन मस्‍क की कंपनी न्यूरालिंक ने इंसानी दिमाग में लगाई ब्रेन-चिप, न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से मिलेगी राहत