बजाज फिनसर्व के शेयरों की कीमत में उछाल, प्रोमोटरों ने ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी बेची

शुक्रवार को बजाज फिनसर्व के 2.85 करोड़ शेयरों का एक बड़े प्री-मार्केट ट्रांजैक्शन में एक्सचेंज किया गया है.

Source: Canva

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में करीब 5% का उछाल देखने को मिला है. दिलचस्प है कि प्रोमोटर के ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी बेचने के बावजूद ये तेजी देखने को मिली. दरअसल कंपनी को रेपो रेट में हुई बड़ी कटौती से बाजार के मूड में हुए सुधार का फायदा मिल गया.

शुक्रवार को बजाज फिनसर्व के 2.85 करोड़ शेयरों का एक बड़े प्री-मार्केट ट्रांजैक्शन में एक्सचेंज किया गया है.

बजाज फिनसर्व ने गुरुवार को घोषणा की थी कि प्रोमोटर एंटिटी ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के माध्यम से 5,800 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की योजना बना रही हैं.

कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की थी कि प्रोमोटर एंटिटी ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए 5,800 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की योजना बना रही है. बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट्स और जमनालाल संस ब्लॉक डील के जरिए 3.1 करोड़ शेयर बेचने की पेशकश कर रहे हैं.

टर्म शीट के मुताबिक, शेयरों के लिए फ्लोर प्राइस 1,880 रुपये/ शेयर तय किया गया है, जो स्टॉक के पिछले क्लोजिंग प्राइस से 3.3% कम है. बेस ऑफर में 2.53 करोड़ शेयर शामिल हैं, जिसमें एडिशनल 57 लाख शेयर बढ़ाने का ऑप्शन है.

Also Read: मार्केटिंग कॉल्स पर बजाज फिनसर्व का बड़ा ऐलान, अब मिलेगा ये ऑप्शन

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च तक बजाज होल्डिंग्स के पास बजाज फिनसर्व में लगभग 39% इक्विटी है, जबकि जमनालाल संस के पास 9.7% हिस्सेदारी है.

शेयर में पिछले 12 महीनों में इसमें 27.13% की तेजी आई है. दिन में अब तक कुल कारोबार की वॉल्यूम 30-दिन के एवरेज से 34 गुना अधिक रही है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 13 एनालिस्ट्स में से सात ने 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है. चार ने 'Hold' की सलाह दी है और दो ने 'sell' की सलाह दी है. एवरेज 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 1.1% की बढ़त का संकेत दे रहा है.