इंडिगो, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया पर बुलिश ब्रोकरेजेज, जानें क्या है नया टारगेट प्राइस

कोल इंडिया पर भी एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने कवरेज शुरू की है.

Source: Canva

इंडिगो (IndiGo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) पर मॉर्गन स्टैनली और सिटी रिसर्च ने अपनी राय दी है. दोनों ब्रोकरेज फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. इसके साथ ही कोल इंडिया पर भी एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने कवरेज शुरू की है.

देखें, तमाम ब्रोकरेज ने कंपनियों और सेक्टर पर क्या दी है राय और क्या रखा है टारगेट प्राइस.

इंटरग्लोब एविएशन पर सिटी की राय

  • 3,700 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY24 गाइडेंस पूरा किया, FY25 गाइडेंस उत्साह बढ़ाने वाला

  • FY24-FY30E के लिए भारतीय एविएशन पैसेंजर्स के लिए सप्लाई ग्रोथ, डिमांड में तेजी दोगुनी होने का अनुमान

  • कम लागत/ASK से मुनाफा, टाइम परफॉर्मेंस बेहतर और कम कैंसिलेशन से मार्केट शेयर में बढ़ोतरी

  • सर्विसेज बढ़ाने से A321 XLRs का फैलाव, पैसेंजर ग्रोथ में तेजी

  • रेगुलेटरी बदलाव के बाद 1 जून से सैलरी में खर्च पर कुछ बढ़ोतरी का अनुमान

  • रेगुलेटरी कॉस्ट का कुछ असर पैसेंजर्स पर

  • बड़े रिस्क: क्रूड की बढ़ती कीमतों से ज्यादा ATF कीमतें, रुपये की कीमत घटने से कॉस्ट पर ज्यादा दबाव

इंटरग्लोब एविएशन पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • 4,145 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग बरकरार

  • कंपनी 2024 में हर हफ्ते 1 नया एयरक्राफ्ट जोड़ेगी

  • एयरक्राफ्ट ऑर्डर बुक 960 पर, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है

  • मैनेजमेंट FY25 में डबल डिजिट कैपिसिटी ग्रोथ का प्लान कर रही, जबकि ब्रोकरेज का अनुमान 6%

  • कंपनी दिल्ली में नए जेवर एयरपोर्ट में एयरलाइन लॉन्च कर सकती है

टाटा मोटर्स पर CLSA की राय

  • 1,133 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OUTPERFORM रेटिंग बरकरार

  • फरवरी 2024 में JLR वॉल्यूम में 4.5% YoY का उछाल

  • चीनी वॉल्यूम में 46% YoY की गिरावट के चलते वॉल्यूम ग्रोथ में स्थिरता

  • जनवरी-फरवरी 2024 में चीनी JLR वॉल्यूम में 5% YoY की गिरावट

  • फरवरी में जैगुआर पर डिस्काउंट बढ़ा, लैंड रोवर्स पर घटा

  • JLR का कुल कर्ज घटकर £675 मिलियन

  • JLR का मुनाफा मजबूत रहने का अनुमान, पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर बढने का अनुमान

कोल इंडिया पर एमके ने शुरू किया कवरेज

  • 550 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • बढ़ती आबादी और बड़े लेवल पर स्केलिंग से कोयले को अगले दशक के लिए अक्षम बनाता है

  • रिन्यूएबल के स्केल अप करने तक कोयले में तेजी का अनुमान

  • वॉल्यूम ग्रोथ और निवेश किए कैपिटल पर कंपनी को अच्छे रिटर्न मिलने का अनुमान

  • FY23-27 के लिए कोयले के प्रोडक्शन CAGR 9.2% का अनुमान

  • अर्निंग अनुमान कंसेंसस से ज्यादा

  • बड़े रिस्क: तेजी से रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस, भारत सरकार का विनिवेश

इंडियन ऑयल पर सिटी की राय

  • 195 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY25/26 के लिए ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन $9.5 का अनुमान

  • रिफाइनिंग डिमांड/सप्लाई में बैलेंस के चलते मार्जिन अनुमान में बढ़ोतरी

  • पेट्रोल और डीजल में 1.8 रुपये/लीटर के साथ FY25E ग्रॉस मार्केटिंग मार्जिन में गिरावट का अनुमान

  • कीमतों में कटौती के चलते ग्रॉस मार्केटिंग मार्जिन में कमी

  • कीमतों में मौजूदा कटौती से Q1FY25 में मार्जिन पर दबाव

  • FY25/26 EBITDA अनुमान में 1%/4% के बदलाव का अनुमान