Brokerage View: जोमैटो, टेक महिंद्रा और HDFC बैंक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने जोमैटो, HDFC बैंक और अमारा राजा पर अपनी राय दी है.

Source: Pixabay

टेक महिंद्रा पर सिटी ने SELL रेटिंग के साथ 1,150 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह जोमैटो, HDFC बैंक और अमारा राजा पर अपनी राय दी है.

टेक महिंद्रा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,150 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • कंपनी को FY27 का टॉपलाइन टारगेट हासिल करने का भरोसा

  • मैनेजमेंट का रफ्तार के साथ स्केल पर फोकस

  • कंपनी ने इंसेंटिव्स को लेकर किया बदलाव

  • मैनेजमेंट ने बड़ी डील हासिल करने के लिए लार्ज डील टीम्स बनाईं

  • कंपनी की एवरेज रिसोर्स कॉस्ट प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कई ज्यादा

जोमैटो पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 248 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • जोमैटो में स्विगी के मुकाबले ज्यादा तेज ग्रोथ

  • स्विगी की ओवरऑल GOV ग्रोथ 26%, जोमैटो की 36%

  • स्विगी की रेवेन्यू ग्रोथ 24%, जोमैटो की 56%

  • स्विगी इंस्टामार्ट के 487 डार्क स्टोर्स, ब्लिंकिट के 526

HDFC बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2100 रुपये

  • 26% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • पेरेंट के साथ मर्जर से मुनाफे और ग्रोथ में छूटा पीछे

  • एवरेज एसेट्स पर रिटर्न अगले चार साल में 1.8% से सुधरकर 2.1% पर पहुंचने की उम्मीद

  • अगले चार साल में यील्ड में 40-50 बेसिस पॉइंट्स सुधार की उम्मीद

जोमैटो पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 230 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी के क्विक कॉमर्स के शानदार प्रदर्शन से ग्रोथ ज्यादा रखने में मदद

  • स्विगी का ओवरऑल घाटा घटकर 261 मिलियन डॉलर पर पहुंचा

  • ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में लगातार सुधार

रियल एस्टेट पर नुवामा की राय

  • हाउसिंग सेल्स मई 2024 में 17%/9% YoY/MoM बढ़ी

  • 1 जनवरी से आज तक की डिमांड 15% YoY बढ़ी

  • कोलकाता, MMR में 35–44% YoY की बढ़ोतरी

  • नए लॉन्च मई 2024 में 10% YoY बढ़े, 3% MoM की गिरावट

  • अनसोल्ड इंवेंट्री में 6% YoY की गिरावट

  • सभी शहरों में औसत कीमतों में बढ़ोतरी, चेन्नई को छोड़कर

  • रियल्टी शेयरों में दांव लगाने का अच्छा मौका

भारतीय टेलीकॉम सेक्टर पर सिटी की राय

  • इन शेयरों पर दांव: भारती एयरटेल (टारगेट प्राइस: 1,520 रुपये), इंडस (टारगेट प्राइस: 450 रुपये)

  • Neutral: वोडाफोन आइडिया

  • टेलीकॉम कंपनियों के लिए साल के आखिरी छह महीनों में बहुत कुछ चीजें होंगी

  • टैरिफ में बढ़ोतरी संभव

  • जियो की डिफरेंशियल प्राइसिंग के जरिए 5G को मॉनेटाइज करने की योजना

  • VI की लिक्विडिटी से जुड़ी चिंताएं घटीं

  • इंडस के डिविडेंड पेआउट को दोबारा शुरू करने की उम्मीद

इंडिया ऑयल एंड गैस पर मोतीलाल ओसवाल की राय

GAIL, ऑयल इंडिया की जगह अब HPCL पसंदीदा शेयर

HPCL

  • HPCL भारतीय OMCs में सबसे पहली पसंद

  • शेयर का टारगेट प्राइस 400 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • 3.3 रुपये/ लीटर के मार्केटिंग मार्जिन की उम्मीद

ONGC

  • शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये

  • 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • योजनाओं को लागू करना ONGC के प्रोडक्शन गाइडेंस के लिए अहम

गुजरात गैस

  • शेयर का टारगेट प्राइस 385 रुपये

  • 28% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अगर नेचुरल गैस को GST के दायरे में लाया जाता है, तो गुजरात गैस को होगा फायदा

जोमैटो पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • प्रोसस के स्विगी डिस्कलोजर से जोमैटो के शेयर को गेन होगा

  • जोमैटो का Goc स्केल स्विगी से 30% से ज्यादा बड़ा

  • जोमैटो का मार्केट शेयर अब 56-57% पर पहुंचा

  • पिछली अवधि के मुकाबले 200 bp का विस्तार

अमारा राजा पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1100 रुपये

  • 20% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • LFP बैटरी टेक्नोलॉजी के लिए Gotion High-Tech के साथ TLA साइन किया

  • एग्रीमेंट से कंपनी को LiB बैटरी विकसित करने और बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी

  • 23X FY2025E EPS के साथ वैल्युएशन ज्यादा बरकरार

बजट से उम्मीदों पर जेफरीज

  • कई घरेलू सेक्टर्स के लिए पॉजिटिव

  • IT और फार्मा में ट्रिगर की कमी रह सकती है

  • मंत्रालयों में नियुक्ति के हालिया ऐलान और MSP में कम बढ़ोतरी से पॉलिसी में निरंतरता का संकेत

  • इनकम टैक्स में बढ़ोतरी से टैक्स कटौती के लिए कुछ फिजकल स्पेस मिला

  • कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और ड्यूरेबल्स, टेलीकॉम और रिटेलर्स के लिए पॉजिटिव

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: जोमैटो, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: ICICI बैंक, भारती एयरटेल और टाटा टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: इंफोसिस, वेदांता और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: NMDC, टाटा स्टील और ऑयल इंडिया पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: अरबिंदो फार्मा, सेंचुरी प्लाई, NALCO पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?