Brokerage View: RBL बैंक, फेडरल बैंक, जोमैटो और इंडिया गैस पर क्या है ब्रोकरेज की राय, क्या है नया टारगेट प्राइस

डी-मार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के लिए सिटी रिसर्च ने 3,200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और SELL रेटिंग दी है.

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के लिए ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च (Citi Research) ने BUY रेटिंग के साथ 175 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, डी-मार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के लिए सिटी रिसर्च ने 3,200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और SELL रेटिंग दी है.

सीमेंट सेगमेंट के लिए आने वाले तिमाही नतीजों पर मोतीलाल ओसवाल ने अपनी राय दी है. जानते हैं, तमाम कंपनियों पर ब्रोकरेज की राय.

Q4FY24 के लिए सीमेंट शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • लार्ज कैप में अल्ट्राटेक सीमेंट, मिड कैप में डालमिया भारत, JK सीमेंट पर प्रिफरेंस

  • आय अनुमान में कमी से प्राइस करेक्शन का अनुमान

  • Q4 में कवरेज यूनिवर्स में 10% YoY ग्रोथ का अनुमान

  • कवरेज यूनिवर्स में ब्लेंडेड रियलाइजेशन में 3% YoY गिरावट का अनुमान

  • FY24-26 के लिए सीमेंट डिमांड में 7% CAGR बढ़ोतरी का अनुमान

  • FY25/FY26 में क्लिंकर यूटिलाइजेशन में 80%/81% बढ़ोतरी का अनुमान

इंडिया गैस पर सिटी की राय

  • सरकार का गैस आधारित पावर प्लांट ऑपरेट करने के लिए पावर जेनकोस को अनिवार्य करने पर विचार

  • 11MFY24 में सभी इंडियन PLFs का औसत लगभग 14% पर

  • बढ़ते PLF लेवल से गर्मियों में गैस की डिमांड बढ़ेगी

  • शॉर्ट टर्म में डिमांड में 20 mmscmd की बढ़ोतरी का अनुमान

  • शॉर्ट टर्म बेनेफिट: GAIL, PLNG, GSPL; GAIL को प्रिफरेंस

जोमैटो पर सिटी की राय

  • 175 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • मीडियम टर्म में मार्जिन में GMV का 7-8% बढ़ोतरी का अनुमान

  • हाउसहोल्ड बजट मासिक आधार पर खरीदारी से टॉप-अप पर शिफ्ट होने का अनुमान

  • 25-30% CAGR के साथ 2030 तक क्विक कॉमर्स $25 बिलियन होने का अनुमान

RBL बैंक पर सिटी की राय

  • 257 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'SELL' रेटिंग बरकरार

  • रिटेल की वजह से एडवांसेज ग्रोथ अनुमान के मुताबिक

  • होलसेल एडवांस 7% YoY ग्रोथ के साथ पिछड़ गया

  • डिपॉजिट ग्रोथ तेज और LDR में गिरावट

  • क्रेडिट कॉस्ट में बढ़त, ROA करीब 1% होने का अनुमान

एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर सिटी की राय

  • 3,200 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग

  • Q4FY24 में 19.9% YoY ग्रोथ का अनुमान

  • 5-ईयर CAGR में रेवेन्यू/स्टोर में 3.4% बढ़ोतरी का अनुमान

  • प्रोडक्ट मिक्स, नए स्टोर आने से रेवेन्यू/वर्गफीट पर असर पड़ने का अनुमान

  • मौजूदा वैल्यूएशन पर चिंता

क्लास 8 ट्रक पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • मार्च में क्लास 8 ट्रक के ऑर्डर 17.3 हजार (-9% YoY, -38% MoM) रहे, जो कि अनुमान से कम है

  • क्लास 8 ट्रक ऑर्डर में मासिक आधार पर उतार-चढ़ाव का अनुमान

  • PMI, मजबूत FY24 गाइड, FY24 प्री-बाय इफेक्ट में भरोसा बढ़ने पर ट्रक स्टॉक बढ़े

  • एक महीने के ऑर्डर से शेयरों का नैरेटिव नहीं बदलने वाला

  • ढुलाई का बाजार और बड़े फ्लीट ऑपरेटर्स में सुधार देखना बाकी

  • मार्च में क्लास 5-7 ऑर्डर 24.2 हजार यूनिट (18% YoY, 27% MoM)

  • क्लास 8 बैकलॉग में 9 हजार की गिरावट के साथ कुल गिरावट 166 हजार

फेडरल बैंक पर सिटी की राय

  • 135 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग

  • फेडरल बैंक ग्रोथ आंकड़े अनुमान के मुताबिक

  • क्रेडिट ग्रोथ: होलसेल ग्रोथ 15%, रिटेल ग्रोथ 25%

  • डिपॉजिट ग्रोथ 18.4%, अनुमान से ~2% ज्यादा

  • NIM के रास्ते पर फोकस, QoQ आधार पर बढ़ोतरी का अनुमान

  • भत्ते में बदलाव से आय पर असर

  • AIF 100 करोड़ रुपये के आंकड़े के पार