अंबुजा सीमेंट्स ने किया पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण, क्या है ब्रोकरेज की राय?

अंबुजा सीमेंट्स के लिए ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने 15.5% अपसाइड के साथ 767 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

Source: Ambuja Cements

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सीमेंट सेगमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने हाल ही में पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण किया. कंपनी ने 10,422 करोड़ रुपये में पेन्ना सीमेंट्स की 100% हिस्सेदारी खरीदी है.

इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता में 14 MTPA की बढ़ोतरी हुई है और कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 89 MTPA हो गई है. 2028 तक कंपनी की टारगेट 140 MTPA तक पहुंचने का है.

कंपनी के इस कदम के बाद ब्रोकरेजेज ने अपनी राय दी है.

Also Read: अंबुजा सीमेंट्स करेगी पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण, 10,422 करोड़ रुपये में हुई डील

सिटी रिसर्च (Citi Research)

  • 1.7% अपसाइड और 675 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग बरकरार

  • ट्रांजैक्शन $93 EV/ टन रहा, जो ग्रीनफील्ड रिप्लेसमेंट कॉस्ट के बराबर

  • ट्रांजैक्शन से कंपनी के ग्रोथ प्लान का पता चलता है

  • पेन्ना सीमेंट्स के पास 640 MT का चूना का रिजर्व है

  • अधिग्रहण से कंपनी की क्षमता में 16.5 MT की बढ़ोतरी होगी

  • अंबुजा सीमेंट्स कंपनी PCIL की कॉस्ट को कंपटीटिव रखेगी

एमके ग्लोबल (Emkay Global)

  • 5.4% अपसाइड और 700 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • अधिग्रहण से दक्षिण भारत में कंपनी की पहुंच बढ़ेगी

  • डील $89/ टन के वाजिब वैल्यूएशन के आधार पर हुई

  • मजबूत ग्रोथ/ कैपेक्स प्लान, देश भर में मौजूदगी, अच्छी बैलेंस शीट बरकरार

  • सेक्टर में कंसोलिडेशन से कीमत सुधारेगी, लॉन्ग टर्म में मुनाफा

  • M&A की खबरों से स्मॉल-मिड कैप सीमेंट कंपनियों में रहेगी तेजी

नुवामा (Nuvama)

  • 15.5% अपसाइड और 767 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • हेल्दी कैपेक्स प्लान, कॉस्ट कम करने पर ब्रोकरेज का पॉजिटिव नजरिया

  • पोटेंशियल टर्नअराउंड से पेन्ना की लिक्विडिटी बढ़ने से अंबुजा सीमेंट्स को फायदा

  • PCIL का यूटिलाइजेशन बढ़ने से कंपनी का मार्केट में वॉल्यूम बढ़ेगा

  • 24,300 करोड़ रुपये कैश के साथ कंपनी कर्जमुक्त हो रही है

  • PCIL भी सांघी इंडस्ट्रीज की तरह ही टर्नअराउंड देख सकती है

अदाणी पोर्ट्स पर कोटक इंस्टीट्यूशनल की राय

  • 17.5% अपसाइड और 1,650 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • कंपटीटर्स के लो-टू-मिड सिंगल डिजिट ग्रोथ के मुकाबले अप्रैल-मई में वॉल्यूम 14% बढ़ा

  • मार्जिन में सुधार से कंपनी का आउटपरफॉर्मेंस लॉन्ग टर्म में जारी रहेगा

  • वक्त के साथ कंपनी की क्षमता में 5-6x का इजाफा होने का अनुमान है

  • FY26 और FY27 के लिए वॉल्यूम में 5-6% की बढ़ोतरी का अनुमान

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: HDFC बैंक, ABB इंडिया और L&T पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 अदाणी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स का मर्जर, अदाणी सीमेंटेशन के 1 शेयर पर अंबुजा सीमेंट्स के 174 शेयर मिलेंगे
3 Ambuja-Penna Cement Deal: ऐसे हासिल होगा 2028 तक 140 MTPA क्षमता का लक्ष्य, ये है रोडमैप
4 अंबुजा सीमेंट्स ने बनाया नया लाइफ टाइम हाई, पेन्ना सीमेंट अधिग्रहण से शेयरों में मजबूती
5 अंबुजा सीमेंट्स करेगी पेन्ना सीमेंट्स का अधिग्रहण, 10,422 करोड़ रुपये में हुई डील