Brokerage View: ITC, इंडिगो और अदाणी एंटरप्राइजेज पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

नुवामा ने इंटरग्लोब एविएशन का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह अदाणी एंटरप्राइजेज , पेज इंडस्ट्रीज और FSN ई-कॉमर्स पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Canva

ITC पर सिटी ने BUY रेटिंग के साथ 515 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, नुवामा ने इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), पेज इंडस्ट्रीज और FSN ई-कॉमर्स पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

ITC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 515 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • नतीजों पर एग्री (-13% YoY) और पेपर (-7% YoY) सेगमेंट्स में कमजोरी से असर

  • सिगरेट में मुनाफे ने हैरान किया

  • टैक्सेशन या रेगुलेटरी ऐलानों से वॉल्यूम पर असर संभव

  • सिगरेट नेट रेवेन्यू में 8% YoY की ग्रोथ

  • अगली कुछ तिमाहियों में मार्जिन पर दबाव बने रहने की उम्मीद

अदाणी एंटरप्राइजेज पर कैंटर फिजगेराल्ड की राय

  • 40% अपसाइड और 4,338 रुपये टारगेट प्राइस के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • फाइनेंशियल टाइम्स का हालिया आर्टिकल पुराने मामले को लेकर मचाया जा रहा शोर है

  • FT रिपोर्ट में ग्रुप पर कोयले को सस्ते दाम में खरीदकर ऊंचे दाम में बेचने का आरोप

  • अदाणी ग्रुप के मुताबिक खरीदने का ऑर्डर एक फिक्स्ड प्राइस कॉन्ट्रैक्ट है

  • कोयले की क्वालिटी की जांच खरीदार करता है, सप्लायर नहीं

  • FT का दावा मानने लायक नहीं, खरीदार जब टेस्टिंग कर लेता है तब भुगतान होता है

  • भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए एक अच्छा संकेत हैं

  • कंपनी का वैल्युएशन मौजूदा पोर्टफोलियो के वैल्युएशन को पूरी तरह नहीं दिखा रहा

  • बड़े रिस्क: सरकार पर निर्भरता, मैक्रो अनिश्चितताएं, बढ़ती प्रोमोटर ओनरशिप, गाइडेंस की कमी

इंटरग्लोब एविएशन पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5192 रुपये किया

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत कैपेसिटी, कम ATF कीमत और यील्ड्स में बढ़ोतरी की वजह से ग्रोथ

  • प्रति उपलब्ध सीट लागत में 7% की गिरावट

  • Q1 में रेवेन्यू फ्लैट YOY रहने की उम्मीद

  • FY25E EBITAR में +4% और FY26E में -4% का बदलाव

पेज इंडस्ट्रीज पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 32,100 रुपये किया

  • 10% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • सभी मोर्चों पर चूका

  • करीबी अवधि में रेवेन्यू ग्रोथ मोमेंटम घटने की उम्मीद

  • उम्मीद से ज्यादा लागत में कटौती से जोखिम की संभावना

FSN ई-कॉमर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 170 रुपये

  • 2% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4Q मार्जिन अनुमान के मुताबिक

  • नाइका ने 2HFY24 में मार्केटिंग खर्च बढ़ाया

  • FY25/26E में EBITDA मार्जिन 6.4%/8.2% रहने की उम्मीद

इंडिगो पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,142 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • फ्लैट YoY रेवेन्यू/ उपलब्ध सीट KM

  • लागत और एयरपोर्ट फीस में औसत से ज्यादा दबाव

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: विप्रो, ITC और इंडिजीन पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: NMDC, ICICI बैंक और SBI कार्ड्स पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: जोमैटो, टेक महिंद्रा और HDFC बैंक पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: जोमैटो, हैवेल्स इंडिया और कंटेनर कॉर्प पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: इंफोसिस, वेदांता और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?