अदाणी ग्रीन एनर्जी पर मैक्वायरी ने OUTPERFORM रेटिंग के साथ 1,200 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह बिरलासॉफ्ट, BEL और इंडस टावर्स पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 1,200 रुपये
OUTPERFORM रेटिंग
अगले पांच सालों में 25% EBITDA CAGR का अनुमान
मजबूत कैश फ्लो
बिरलासॉफ्ट पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 640 रुपये किया
OUTPERFORM रेटिंग
करीबी अवधि में ग्रोथ को लेकर चुनौतियां
रेवेन्यू और मार्जिन में धीमी बढ़ोतरी की उम्मीद
CPI पर BofA की राय
रेपो रेट में एक और कटौती के संकेत
जनवरी में IIP बढ़ा
FY25 के लिए हेडलाइन इन्फ्लेशन 4.8% पर रहने का अनुमान
एनर्जी की गिरती कीमतों से सपोर्ट मिला
BEL पर मैक्वायरी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 350 रुपये
OUTPERFORM रेटिंग
ऑर्डर में अच्छी बढ़ोतरी
इंडिया इंडस्ट्रियल्स में टॉप पिक बरकरार
इंडस टावर्स पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 490 रुपये
BUY रेटिंग
इतनी चिंता की जरूरत नहीं
कंपनी के सामने कई चुनौतियां