Brokerage View: अंबुजा सीमेंट्स, जुबिलेंट फूड्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने जुबिलेंट फूड्स, डिक्सन टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज पर अपनी राय दी है.

Source: Pixabay

अंबुजा सीमेंट्स को नोमुरा ने अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह जुबिलेंट फूड्स, डिक्सन टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज पर अपनी राय दी है.

जुबिलेंट फूड्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 663 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी का लागत को काबू करने पर फोकस

  • नए वेंचर्स पर बेहतर आंकड़े

अंबुजा सीमेंट्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर को अपग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 780 रुपये किया

  • 17% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ने की वजह से अपग्रेड

  • इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा वॉल्यूम ग्रोथ

  • FY26F तक 24MT कैपेसिटी बढ़ाने की योजना

डिक्सन टेक पर एमके की राय

  • शेयर को रेटिंग नहीं

  • कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पावरहाउस में बदल रही है

  • मल्टी ईयर ग्रोथ पर फोकस

  • मोबाइल, IT हार्डवेयर प्रोडक्ट्स का ग्रोथ में सबसे ज्यादा योगदान

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,580 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • CY2025 में जियो की पब्लिक लिस्टिंग की संभावना

  • जियो के IPO के लिए बड़े रिटेल मोबलाइजेशन की जरूरत होगी

  • जियो का पीक कैपेक्स फेज बीत चुका है, इसलिए पूरा IPO OFS हो सकता है

स्पेशलिटी केमिकल्स पर नुवामा की राय

आरती इंडस्ट्रीज

  • शेयर का टारगेट प्राइस 854 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,697 रुपये

  • 44% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

जुबिलेंट इंग्रेविया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 632 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

सोना BLW पर बर्नस्टीन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 780 रुपये

  • 13% अपसाइड के साथ Outperform रेटिंग

  • ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी को मोबिलिटी में ट्रांजिशन से होगा फायदा

  • BEV रेवेन्यू FY26 तक 45% पर पहुंचने की उम्मीद