Brokerages' Views: बंधन बैंक, टाटा एलेक्सी और कमिंस पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने बंधन बैंक, टाटा एलेक्सी और कमिंस पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Canva

करीब 3 महीने से एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर की अगुवाई में चल रहे बंधन बैंक के नए MD और CEO की नियुक्ति को RBI से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को इसके शेयरों में रैली देखी गई. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज, बैंक के स्‍टॉक पर बुलिश है. वहीं दूसरी ओर अन्‍य ब्रोकरेज हाउसेज ने अलग-अलग कंपनियों के स्‍टॉक्‍स पर अपनी राय दी है.

सिटी ने सिप्ला को BUY रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म्स ने टाटा एलेक्सी और कमिंस के भी टारगेट प्राइस बताए हैं.

बंधन बैंक पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी के नए CEO का मजबूत बैकग्राउंड

  • बिजनेस में 15% ROE की उम्मीद

टाटा एलेक्सी पर HDFC सिक्योरिटीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,925 रुपये

  • 11% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • हेल्थकेयर सेक्टर में FY25 के अंत तक रिकवरी की उम्मीद

  • मीडिया और कम्युनिकेशन सेक्टर में रिकवरी में ज्यादा समय लग सकता है

कमिंस पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,900 रुपये

  • 23% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • एक्सपोर्ट ग्रोथ कम रहेगी

सिप्ला पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,870 रुपये

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • गोवा फैसिलिटी को वार्निंग लेटर मिलने के कारण सिप्ला के जेनेरिक वर्जन में देरी

  • हाल ही में हुए इंस्पेक्शन के नतीजे आने अभी बाकी

क्रेडिट एक्सेस पर नोमुरा की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 950 रुपये

  • 15% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • डिस्बर्समेंट/AUM में में भारी गिरावट

Also Read: Brokerage Views: रिजल्‍ट के बाद TCS के शेयरों पर क्‍या है ब्रोकरेज हाउसेज की राय, किसने दी BUY, HOLD या SELL रेटिंग?