Brokerage View: BEL, HPCL और NTPC पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने HPCL, NTPC और ACC पर अपनी राय दी है.

Source: Canva

UBS ने BEL को डाउनग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह HPCL, NTPC और ACC पर अपनी राय दी है.

HPCL पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 420 रुपये

  • 9.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA 1,600 करोड़ रुपये रहा, 2,500 करोड़ रुपये का अनुमान था

  • FY25/26 EBITDA अनुमान में -17%/-5% का बदलाव

NTPC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 467 रुपये

  • 18.4% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंपनी इलेक्ट्रिक यूटिलिटीज में टॉप पिक बरकरार

  • कंपनी FY25/FY26/FY27 में 3GW/5GW/8GW कैपेसिटी जोड़ेगी

ACC पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपये

  • 14.9% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q1 EBITDA ब्रोकरेजेज के अनुमानों से 2% कम

  • FY25/26/27 EBITDA अनुमान में 22%/4%/2% की कटौती

पावर ग्रिड कॉर्प पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 236 रुपये

  • 31% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • स्टैंडअलोन प्रॉफिट 2% YoY घटा, बेस तिमाही में ज्यादा डिविडेंड इनकम वजह

  • मजबूत कैपेक्स गाइडेंस के बावजूद FY24-26 में सिर्फ 6% EPS CAGR की उम्मीद

अल्ट्राटेक सीमेंट पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 11,800 रुपये

  • 0.8% डाउनसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण से सीमेंट कंपनी की दक्षिण भारत में स्थिति मजबूत होगी

  • अधिग्रहण से FY26 के आखिर तक कैपेसिटी बढ़कर 200 MT पर पहुंच जाएगी

BEL पर UBS की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये

  • 5.9% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • पिछले एक साल में शेयर में 145% की तेजी, 70% ज्यादा ऑर्डर मिलना वजह