Brokerage View: भारत पेट्रोलियम, पॉलीकैब इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने भारत पेट्रोलियम, पॉलीकैब इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Canva

एमके ने कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को BUY रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह भारत पेट्रोलियम, पॉलीकैब इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस बताया है.

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,550 रुपये

  • 18% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 के लिए ग्रोथ गाइडेंस 20%

  • 550 करोड़ रुपये का कैश फ्लो

भारत पेट्रोलियम पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 333.2 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • तेल की कीमतों में कटौती की कम संभावना मार्जिन के लिए पॉजिटिव संकेत

  • FY25-26 अर्निंग्स अनुमान 15-20% पर बरकरार

पॉलीकैब इंडिया पर UBS की राय

  • शेयर पर कवरेज शुरू की

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,550 रुपये

  • 27% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • इलेक्ट्रिफिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट से बड़ा फायदा

महिंद्रा एंड महिंद्रा पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 3,180 रुपये किया

  • 15% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए FY25 बेहतर रहने की उम्मीद

  • SUV सेगमेंट के लिए वॉल्यूम अनुमान में कटौती

इंडसइंड बैंक पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,580 रुपये

  • 17% अपसाइड के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • एसेट मैनेजमेंट (AMC) बिजनेस के लिए RBI की मंजूरी

  • खबर मार्जिन के लिए पॉजिटिव

KEI इंडस्ट्रीज पर UBS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,150 रुपये

  • 40.8% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मजबूत बैलेंस शीट

  • FY24-27E के दौरान अर्निंग्स CAGR 31% रहने का अनुमान

Also Read: इनकम टैक्स छापे के बाद पॉलीकैब का शेयर 20% से ज्यादा टूटा